newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ghaziabad: लिफ्ट में कुत्ते के काटने के बाद दर्द से तड़पता रहा मासूम, फिर भी देखती रही महिला, वायरल हुआ Video

Ghaziabad: कुत्ते के काटने के बाद जब बच्चा दर्द से कराहने लगता है तो भी उस महिला का दिल नहीं पसीजता और वो वहां से अपना कुत्ता लेकर चली जाती है। अब घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले में महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

नई दिल्ली। कहते हैं एक औरत का दिल सबसे साफ और नरम होता है। एक औरत किसी बच्चे का दर्द नहीं देख सकती लेकिन गाजियाबाद से जो ताजा मामला देखने को मिला है वो एक इन बातों बिलकुल परे है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्चा लिफ्ट में दिखाई दे रहा है जिसके बाद एक महिला लिफ्ट में अपने कुत्ते के साथ आती हुई नजर आती है। बच्चा कुत्ते से डरकर लिफ्ट में आगे की तरफ जा रहा होता है कि वो महिला का कुत्ता उसे काट लेता है। कुत्ते के काटने के बाद जब बच्चा दर्द से कराहने लगता है तो भी उस महिला का दिल नहीं पसीजता और वो वहां से अपना कुत्ता लेकर चली जाती है। अब घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले में महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है मामला गाजियाबाद (Ghaziabad) थाना नंदग्राम क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन (Rajnagar Extension) की चार्म्स काउंटी सोसायटी का है। जहां एक दिन पहले सोमवार को लिफ्ट में ये घटना घटी। मामले में सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात ये है कि जब महिला के सामने ही उसके कुत्ते ने बच्चे की कमर के पास काट लिया था। बच्चा दर्द से इस कदर कराह रहा कि वो अपना पैर भी जमीन पर नहीं रख पा रहा था तो कैसे महिला को दया कैसे नहीं आई। मदद करने की बजाय वो अपना कुत्ता लेकर लिफ्ट से बाहर चली गई।

घर जाकर बच्चे ने परिजनों को बताया पूरा मामला

मामले पर बच्चे के परिजनों का कहना है कि उनका नौ साल का बच्चा चौथी क्लास में पढ़ता है। जब सोमवार को वो शाम ट्यूशन से लौट रहा था। तभी लिफ्ट में एक महिला के पालतू कुत्ते ने उसे काट लिया। जब उनके बेटे ने अपनी मां को इस बारे में बताया तो उसके पिता उस महिला के पास गए जिसके कुत्ते ने काटा था लेकिन जब उन्होंने महिला से इस बारे में बात की तो उन्हें ढंग से बात करने की बजाय वो अपने फ्लैट में चली गई। फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।