newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vegetable Price: टमाटर-अदरक-जीरा के बाद अब आसमान पर पहुंचे मिर्च के दाम, कीमत जानकर लगेगा झटका

Vegetable Price: एक ओर जहां पहले से ही टमाटर, अदरक और जीरा के दाम आसमान छू रहे थे कि अब मिर्च भी लोगों की आंखों में आंसू ला रही है। बाजारों में हरी मिर्च की कीमत 40 रुपए किलो से सीधे दोगुनी हो गई है।

नई दिल्ली। मॉनसून सीजन के आते ही सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो जाता है। हर बार की तरह इस बार भी महंगाई की मार लोगों को रूला रही है। एक ओर जहां पहले से ही टमाटर, अदरक और जीरा के दाम आसमान छू रहे थे कि अब मिर्च भी लोगों की जेब पर केंची चला रही है। बाजारों में हरी मिर्च की कीमत 40 रुपए किलो से सीधे दोगुनी हो गई है।

Vegetable Price

अचानक हरी मिर्च के दाम में आई इस तेजी से लोगों के घरों का बजट बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है। एक ओर जहां मंडी में थोक में मिर्च के भाव 50 से 75 KG तक पहुंच गए हैं। तो वहीं, खुदरा में मिर्च 80 से 120 किलो तक बिक रही है। चेन्नई में तो हरी मिर्च 200 रुपए के पार बिक रही है।

Tomato Prices

टमाटर की कीमत ने भी बिगाड़ा बजट

टमाटर का इस्तेमाल लगभग घर में बनने वाली हर चीज में किया जाता है। न सिर्फ खाने में बल्कि सलाद के रूप में भी लोग इसे खाना बेहद पसंद करते हैं। हालांकि एका-एक बीते कुछ हफ्तों में टमाटर की कीमत तेजी से बढ़ी है। जो टमाटर पहले बाजार में 30 से 40 रुपए में एक किलो मिल जाता था वो आज 100 रूपए के पार जा चुका है। 100 से नीचे जो टमाटर एक किलो मिल रहे हैं वो थोड़े खराब हैं। ज्यादातर शहरों में टमाटर के दाम इतने ही बने हुए हैं।

adrak jeera

अदरक भी हुआ चाय और खाने से दूर

टमाटर के अलावा अदरक और जीरा दोनों की कीमतें भी लोगों को झटका दे रही है। जो अदरक चाय में घुलकर लोगों को सुकून पहुंचाने का काम करता था वो आज लोगों का सुकून लूट रहा है। अदरक की कीमत बाजारों में 300 रुपए किलों पर जा पहुंची है। वहीं, बात जीरा की करें तो जीरा खरीदना तो दूर इसके लेने के लिए सोचने पर ही डर लग रहा है। जीरा बाजार में 500 रुपए किलों के पार बिक रहा है। ऐसे में लोग इसे खरीदने से बच रहे हैं। अब देखना होगा कि कब लोगों को इस महंगाई की मार से राहत मिलती है।