newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: अखिलेश यादव को अब ओमप्रकाश राजभर से झटका लगने के आसार, PM मोदी और योगी की तारीफ के बांध रहे पुल

पिछले दिनों ओमप्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर सीधा निशाना लगाया था। उन्होंने कहा था कि अखिलेश को एयर कंडीशन घर में रहने की आदत हो गई है। एसी कमरे से सियासत नहीं चलती। राजभर ने अखिलेश को बाहर निकलकर कार्यकर्ताओं के साथ जुटने की नसीहत भी दी थी।

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को समंदर में डुबोने का बयान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुभासपा के चीफ ओमप्रकाश राजभर ने दिया था। इस मकसद से उन्होंने समाजवादी पार्टी यानी सपा के चीफ अखिलेश यादव से गठबंधन किया, लेकिन बीजेपी दोबारा यूपी की सत्ता पर प्रचंड बहुमत से काबिज हो गई। अब ऐसे में ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर शायद बीजेपी के साथ आने की कोशिश में हैं। वो एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी की तारीफ कर रहे हैं, तो अखिलेश यादव पर निशाना भी साधने से नहीं चूक रहे। राजभर ने अब एक चैनल से बातचीत में क्या कहा है, वो आपको बताते हैं।

rajbhar and yogi

ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि बीजेपी हमेशा मेहनत करती है और चुनावी मोड में रहती है। इसी वजह से 37 साल बाद बीजेपी लगातार दूसरी बार यूपी में सरकार बना सकी। उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव के बाद दूसरी पार्टियों के नेता सो जाते हैं। राजभर ने चैनल के सवाल पर कहा कि चाहे पीएम नरेंद्र मोदी हों या योगी। ये पार्टी 24 घंटे चुनावी मोड में रहती है। सदन चलने के बाद भी योगी प्रचार करने उत्तराखंड चले गए। जो मेहनत करेगा, उसकी तारीफ कोई भी करेगा। ओमप्रकाश राजभर ने अपने सहयोगी सपा, कांग्रेस और बीएसपी की बदहाली की वजह निष्क्रियता बताया। उन्होंने कहा कि एक दौर था, जब 19 साल तक सपा और बीएसपी की सरकारें रहीं। कांग्रेस का क्या हाल है, ये सब जानते हैं। सोने से नहीं होगा। घर से निकलना पड़ेगा। जनता के बीच जाना पड़ेगा।

om parkash rajbhar

बता दें कि पिछले दिनों ओमप्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर सीधा निशाना  लगाया था। उन्होंने कहा था कि अखिलेश को एयर कंडीशन घर में रहने की आदत हो गई है। एसी कमरे से सियासत नहीं चलती। राजभर ने अखिलेश को बाहर निकलकर कार्यकर्ताओं के साथ जुटने की नसीहत भी दी थी। चुनाव के बाद राजभर ने ये भी कहा था कि मतदान के पहले दौर के बाद ही उन्हें समझ में आ गया था कि सपा के गठबंधन को जीत नहीं मिलेगी, लेकिन चुनाव चल रहा था, तो इस वजह से इस बारे में वो चुप्पी साधे रहे।