
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर बीते महीने कई जगहों पर बवाल देखने को मिला था। युवाओं के नाम उपद्रवियों ने यूपी, बिहार समेत कई जगहों पर उग्र प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने ट्रेनों-बसों और सरकारी संपत्तियों को जमकर नुकसान पहुंचाया था। अग्निपथ योजना को लेकर देश में खूब सियासत भी हुई। लेकिन सरकार और तीनों सेना प्रमुखों ने साफ कर दिया था यह योजना की किसी भी सूरत में वापस नहीं ली जाएगी और जल्द ही योजना के तहYejत सेना में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के खिलाफ आंदोलन और आगजनी के साथ सियासत गर्माने वालों को जोरदार तमाचा लगा। युवाओं में अग्निपथ योजना को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। इसी बीच आर्मी में अग्निवीर बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने है। दरअसल, इंडियन आर्मी अगले माह से अग्निपथ भर्ती स्कीम के तहत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में स्पेशल भर्ती रैलियां आयोजित करने जा रही है।
सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि रैलियां अगस्त से लेकर दिसंबर तक होगी और प्रदेश के अलग-अलग शहरों में आयोजित की जाएगी। बता दें कि 17.5 साल से 23 साल तक के युवा इन भर्तियों में हिस्सा ले सकेंगे।
यहां देखें रैलियों के आयोजन की पूरी जानकारी-
क्या है अग्निपथ योजना-
आपको बता दें कि 14 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ तीनों सेना प्रमुखों ने अग्निपथ योजना को लॉन्च किया था। जिसके तहत युवाओं को देश की सेवा करने के लिए 4 साल का अवसर मिलेगा। जिसमें 25 प्रतिशत लोगों को सेना में परमानेंट रख लिया जाएगा।