नई दिल्ली। दिल्ली दंगों के आरोपियों को चुनावी मैदान में उतारने को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM फिर से चर्चा में है। ताहिर हुसैन को विधानसभा टिकट देने के बाद अब AIMIM ने दिल्ली दंगों के एक और आरोपी शिफा उर रहमान को ओखला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है।
दिल्ली दंगों के मामले में तिहाड़ में बंद हैं शिफा उर रहमान
शिफा उर रहमान दिल्ली दंगों के आरोपी हैं और इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन पर UAPA (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) के तहत मामला दर्ज है। शिफा उर रहमान जामिया मिल्लिया इस्लामिया एलुमनाई एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रह चुके हैं। CAA और NRC विरोध प्रदर्शनों में उनकी प्रमुख भूमिका रही है।
CAA/NRC प्रोटेस्ट में निभाई अहम भूमिका
शिफा उर रहमान ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों में बड़ी भूमिका निभाई थी। इन प्रदर्शनों के दौरान उनकी सक्रियता और नेतृत्व को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। अब AIMIM ने उन्हें ओखला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है।
ताहिर हुसैन के बाद दिल्ली दंगों के एक और आरोपी को ओवैसी ने दिया टिकट, शिफा उर रहमान जेल से लड़ेंगे चुनाव
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को विधानसभा का टिकट देने के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM दंगों के एक और आरोपी को चुनाव के मैदान में उतारने जा रही है. AIMIM ने… pic.twitter.com/TzWpNLq916
— AajTak (@aajtak) January 7, 2025
ताहिर हुसैन को भी मिला टिकट
AIMIM ने इससे पहले दिल्ली दंगों के आरोपी और पूर्व आप नेता ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से टिकट दिया है। ताहिर हुसैन को लेकर ओवैसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “MCD पार्षद ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वे मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे। उनके परिवार और समर्थकों ने आज मुझसे मुलाकात की और पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस बार भी आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।
उपचुनाव भी होंगे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही दो सीटों पर उपचुनाव भी होंगे। उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और इनके नतीजे भी 8 फरवरी को ही आएंगे।