newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एयर इंडिया विदेशी नागरिकों को उनके देश क्यों पहुंचा रही : कांग्रेस

एयर इंडिया भारत में फंसे विदेशी नागरिकों को उनके देश पहुंचाने में व्यस्त है। लेकिन कांग्रेस ने इसके चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।

नई दिल्ली। एयर इंडिया भारत में फंसे विदेशी नागरिकों को उनके देश पहुंचाने में व्यस्त है, जिसके लिए उसे सराहना भी मिल रही है। लेकिन कांग्रेस ने इसके चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ‘सरकार हमारे पॉयलटों और चालक दल के सदस्यों को खतरे में डाल रही है और फिर यहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए अन्य देश अपने विमानों का उपयोग क्यों नहीं कर रहे हैं।’
congress
प्रशिक्षित पायलट और कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने सरकार पर सवाल उठाए और कहा, “जर्मनी, कनाडा, फ्रांस अपने नागरिकों को यहां से ले जाने के लिए एयर इंडिया को चार्टर कर रहे हैं।”
उन्होंने पूछा कि क्यों जर्मनी लुफ्तांसा, कनाडा एयर कनाडा और फ्रांस एयर फ्रांस का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

शेरगिल ने कहा, “सरकार ने हमारे पायलट क्रू को खतरे में क्यों डाला है, जिनके पास पहले से ही सुरक्षा को लेकर शिकायतें हैं।”
एयर इंडिया अपने मिशन के तहत चीन से भारतीय नागरिकों को यहां लेकर आई थी।

America corona case
इसबीच एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा है, “ये सभी उड़ानें डीजीसीए के तहत सभी सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल के साथ संचालित हो रही हैं।” विभिन्न दूतावासों के आग्रहों की वजह से एयर इंडिया यहां फंसे जर्मनी, फ्रांस, आयरलैंड और कनाडाई नागरिकों को उनके देश पहुंचान के लिए 18 चार्टर विमानों का संचालन करेगी।