newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में और खराब हुई हवा की गुणवत्ता, धुंध की मोटी चादर से ढका इंडिया गेट और राजपथ

Air Pollution: भारत में ठंड की दस्तक के साथ ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का प्रकोप बढ़ने लगा है। हर रोज राजधानी धुंध (Fogg) की चादर में लिपटी नजर आ रही है। शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में धुंध छाई रही।

नई दिल्ली। भारत में ठंड की दस्तक के साथ ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का प्रकोप बढ़ने लगा है। हर रोज राजधानी धुंध (Fogg) की चादर में लिपटी नजर आ रही है। शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में धुंध छाई रही। धुंध का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंडिया गेट (India Gate) और राजपथ (Rajpath) तक नजर नहीं आ रहा है। जो तस्वीरें समाने आई हैं उनमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह आसमान पूरा धुंध की चपेट में आया हुआ है। जो सेहत के लिए काफी खतरनाक नहीं है।

india gate air pollution

शुक्रवार को हवा में पीएम 2.5 (PM 2.5) का लेवल बढ़ने से वायु गुणवत्‍ता और खराब हो गई है। आईटीओ में पीएम 2.5 का लेवल 350 को पार कर चुका है। बता दें कि इस दौरान पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा लगातार पराली जलाने की खबरें आ रही हैं।

दिल्लीवालों को वायु प्रदूषण की वजह से सुबह-सुबह सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं से प्रदूषण का स्तर लगातार खराब हो रहा है।

prali air pollution

बह इंडिया गेट के पास सैर पर निकल रहे लोगों का कहना है कि प्रदूषण से दृश्यता (विज़िबिलिटी) कम हो गई है। सैर पर आए हर्ष ने बताया, “प्रदूषण बहुत ज़्यादा बढ़ रहा है, पहले यहां से इंडिया गेट दिखता था अब दिखना बंद हो गया है।”

मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, ”दिन के वक्त उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं और पराली जलाने से पैदा होने वाले प्रदूषक तत्वों को अपने साथ ला रही हैं। रात में हवा के स्थिर होने तथा तापमान घटने की वजह से प्रदूषक तत्व जमा हो जाते हैं।”