newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra NCP Crisis: NCP में मचे घमासान के बीच अजित पवार ने किया नए गठबंधन के नाम ऐलान, BJP-शिवसेना के साथ मिलकर बनाई ‘महायुति’

Maharashtra NCP Crisis: अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस नए गठबंधन के नाम का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि हम असली पार्टी है, हमारे पास विधायक है। चुनाव आयोग चाहे तो इस पर फैसला ले सकता है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मचा सियासी संग्राम लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को भतीजे अजीत पवार ने चाचा शरद पवार को गच्चा देकर भाजपा-शिवसेना गठबंधन में शामिल हो गए। पहले अजीत पवार ने अपने आवास पर एनसीपी नेताओं के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग के खत्म होते ही वो सबको चौंकाकर राजभवन पहुंच गए।  जहां उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। पवार के अलावा छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ समेत 9 एनसीपी नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। लेकिन ये सियासी संग्राम एनसीपी के दोनों खेमे शरद पवार और अजित पवार के बीच लगातार जारी हैं। दोनों खेमे एक-दूसरे पर हमलावर है। इसी बीच चाचा शरद पवार से किनारा करते हुए भतीजे अजित पवार ने नए गठबंधन के नाम का ऐलान कर दिया है। अजित पवार ने भाजपा-शिवसेना के साथ मिलकर नए गठबंधन का नाम महायुति रख दिया है।

अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस नए गठबंधन के नाम का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि हम असली पार्टी है, हमारे पास विधायक है। चुनाव आयोग चाहे तो इस पर फैसला ले सकता है। उन्होंने ये कहा कि शरद पवार ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पार्टी में जो बदलाव करने थे वो कर दिए गए हैं। गुरू पूर्णिमा के मौके पर शरद पवार का आशीर्वाद।

बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें है। लोकसभा चुनाव के साथ अगले साल राज्य में विधानसभा के चुनाव होने है। इससे पहले जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया।

वहीं प्रफुल्ल पटेल ने महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सुनील तटकरे को देने का फैसला किया। इसके अलावा उन्होंने अनिल भाईदास पाटिल को महाराष्ट्र विधानसभा में NCP का मुख्य सचेतक नियुक्त किया।