newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Election: पंजाब चुनाव के बीच अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने BJP से गठबंधन का किया इशारा, कही बड़ी बात

Punjab Election: मतदान के बीच शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर अपना रुख साफ किया है। बता दें कि बिक्रम सिंह मजीठिया इस बार दो जगहों से मैदान में उतरे हैं।

नई दिल्ली। देश में चुनावी माहौल के बीच आज पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। राज्य में 117 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बार राज्य में त्रिकोणीय राजनीति समीकरण बन रहे हैं जिसमें कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी का सीधा मुकाबला होगा। इसके अलावा कई छोटे-छोटे दल मिलकर गठबंधन में लड़ रहे हैं। अब मतदान के बीच शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर अपना रुख साफ किया है। बता दें कि बिक्रम सिंह मजीठिया इस बार दो जगहों से मैदान में उतरे हैं। उन्होंने मजीठा और अमृतसर ईस्ट से नामांकन भरा था।

10 मार्च के बाद बीजेपी से गठबंधन पर लेंगे फैसला- मजीठिया

बीजेपी से गठबंधन को लेकर अब  बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपने पत्ते खोले हैं। ठीक मतदान वाले दिन मजीठिया ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि पंजाब चुनाव के परिणाम के बाद ही पार्टी फैसला करेगी कि वो बीजेपी के साथ जाएगी या नहीं। मीडिया को दिए इंटरव्यू में मजीठिया ने कहा कि पंजाब को विकास की राह पर ले जाने की बहुत जरूरत है। अमृतसर ईस्ट में विकास की बहुत जरूरत है। सीधे तौर पर मेरी लड़ाई पंजाब के लोगों के लिए है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अमृतसर ईस्ट को विकास की सबसे ज्यादा जरूरत है। यहां गरीब तबके के लोग ज्यादा रहते हैं जिन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है। यहां के विकास के लिए काम करना हमारा पहला लक्ष्य है। नतीजे आने के बाद ही हम बीजेपी के साथ गठबंधन पर फैसला लेंगे।

कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

वहीं कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए मजीठिया ने कहा कि प्रदेश में इस बार कांग्रेस का अहंकार टूटेगा और जनता सही फैसला लेकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी। बीते पांच सालों में कांग्रेस ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया ये पंजाब की जनता ने भी देखा है। बता दे कि इस बार शिरोमणि अकाली दल  और बसपा ने चुनाव से पहले ही गठबंधन कर लिया था। दोनों पार्टियां तकरीबन 25 साल बाद एक साथ चुनावी मैदान में उतरी हैं।