newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: इस साल 4 करोड़ से ज्यादा कांवड़ यात्रियों के आने का अनुमान, CM धामी की अपील- शिवभक्तों करें वृक्षारोपण

Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कावड़ में आ रहे यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान एक पेड़ लगाकर वृक्षारोपण जरूर करें जो कि उत्तराखंड की इकोलॉजी को बढ़ावा देने में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।

नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान उत्तराखंड में चारधाम समेत सभी यात्राएं पूरी तरह से बंद हो गई थी। जिसके चलते इस वर्ष उम्मीद से कई गुना अधिक यात्री उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। चार धाम यात्रा अभी अपने चरम पर है। इसके अलावा 13 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि 4 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तराखंड पहुंचेंगे। उत्तराखंड केवल आध्यात्मिक तौर पर ही नहीं है बल्कि प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी देश विदेश में मशहूर है। उत्तराखंड की इसी बात को देखकर और इसे बरकरार रखने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कावड़ में आ रहे यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान एक पेड़ लगाकर वृक्षारोपण जरूर करें जो कि उत्तराखंड की इकोलॉजी को बढ़ावा देने में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।

KAVAND YATRI 2

कांवड़ यात्रा के बारे में बात करते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “शिवभक्त यहां बहुत पुण्य कार्य के लिए आ रहे हैं और दो सालों बाद शिवभक्तों का यहां आना होगा। हम चाहते है कि पर्यावरण संरक्षण के रूप में भी शिवभक्त अपना योगदान देंगे। हमारा अनुरोध है कि शिवभक्त यहां पर पौधारोपण करके जाएं।”

उत्तराखंड स्टार्ट-अप के क्षेत्र में बढ़ा आगे- सीएम धामी

इसके अलावा सीएम धामी राजधानी देहरादून में उत्तराखण्ड स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन में भी पहुंचे। उत्तराखंड स्टार्टअप कॉन्क्लेव का शुभारंभ सीएम धामी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर धामी ने कहा कि उत्तराखंड स्टार्ट-अप के क्षेत्र में एक पायदान आगे आया है और एक लीडर के रूप में स्थान मिला है ये ख़ुशी का विषय है। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने  उत्तराखंड स्टार्ट-अप ग्रांट की पुरुस्कार धनराशि को 50 हज़ार से बढ़ाकर 2 लाख किये जाने की घोषणा। इसके साथ बी स्टार्ट-अप का मासिक भत्ता 10 हज़ार से बढ़ाकर 15 हज़ार किये जाने की घोषणा भी सीएम के द्वारा की गई। बता दें कि एसएसटी के लिए ये भत्ता 20 हज़ार मासिक होगा।