नई दिल्ली। राजनीति और धर्म वैसे तो ये दोनों बिल्कुल अलग हैं लेकिन अक्सर राजनेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए धर्म के नाम का इस्तेमाल करने से बाज नहीं आते हैं। मगर कभी-कभी राजनीति को धर्म से जोड़ना भारी भी पड़ जाता है और इस पर विवाद होने लगता है। ऐसा ही एक मामला वाराणसी से सामने आया है, यहां समाजवादी पार्टी के एक बैनर में अखिलेश यादव को भगवान श्रीकृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में दिखाया गया है। लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले इस बैनर पर विवाद छिड़ सकता है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Poster put up in Varanasi depicting Rahul Gandhi as Lord Krishna and Chief Minister Akhilesh Yadav as Arjuna on a chariot, ahead of the bye-poll elections. pic.twitter.com/yZ7tPFo0Wd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 8, 2024
समाजवादी छात्र सभा के महानगर प्रवक्ता आलोक सौरभ पांडे ने यह बैनर लगवाया है। आलोक वाराणसी कोर्ट में अधिवक्ता हैं। इस बैनर में एक तरफ आलोक सौरभ की बड़ी सी फोटो लगी है और दूसरी तरफ चार घोड़ों वाले रथ में सवार अखिलेश यादव को श्रीकृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन के रूप में दर्शाया गया है। इस बैनर के विषय में आलोक सौरभ पांडे का कहना है कि हमारा लक्ष्य है, 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा सरकार विधानसभा में वापसी करे। प्रदेश में 2012 से 2017 के बीच अखिलेश यादव की सरकार में प्रदेश में जिस तरह की विकास की लहर थी, उसी तरह का विकास, उसी तरह की विकास की लहर प्रदेश में फिर से आए। शोषितों, वंचितों, दलितों का विकास हो, युवाओं को रोजगार के लिए परेशान ना होना पड़े इसलिए 2027 में चुनाव जीतने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए यह पोस्टर लगवाया है।
#WATCH | Alok Saurabh Pandey, Advocate, SP party worker, says, “This banner has been put up by me. Our goal is that SP should make a comeback in Vidhan Sabha…The kind of development wave that was there in the state from 2012-17, the same kind of development, the same kind of… https://t.co/x0lW3IXmAG pic.twitter.com/3rNLOk8H2h
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 8, 2024
वैसे आपको बता दें कि यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब इस तरक का बैनर या पोस्टर लगवाया गया हो। इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी वाराणसी में इस तरह के पोस्टर लगाए थे, बस फर्क इतना था कि उस पोस्टर में अखिलेश यादव को अर्जुन और राहुल गांधी को भगवान श्रीकृष्ण के रूप में दिखाया गया था।