नई दिल्ली। यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अब तक फरार है। पुलिस ने शाइस्ता पर 50 हजार का रुपये का इनाम घोषित किया हुआ। माफिया की पत्नी पुलिस को लगातार चकमा दे रही है। यूपी पुलिस ने फरार शाइस्ता परवीन को माफिया घोषित कर दिया है। पुलिस ने अपनी FIR में शाइस्ता को माफिया अपराधी लिखा है। 2 महीने से अधिक वक्त गुजर चुका है लेकिन शाइस्ता परवीन का कोई अता पता नहीं चल पाया है। पुलिस और एसटीएफ की टीम उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह दाबिश दे रही है। उधर शाइस्ता को माफिया घोषित करने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। शाइस्ता को माफिया बताने पर अखिलेश यादव भड़कते हुए दिखे। साथ ही उन्होंने शाइस्ता को माफिया बताने पर सवालिया निशान उठाए हैं।
मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, मुख्यमंत्री और भाजपा यूपी पुलिस को चला रहे है ये पुलिस की भाषा नहीं है। ये भाजपा की भाषा है एक महिला को इस तरह कहना भाजपा और मुख्यमंत्री की भाषा है। ये नफरत से चुनाव जीतना चाहते है। समाज को बांटकर चुनाव लड़ रहे है। ज्ञात हो कि 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल की माफिया अतीक के शूटर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसमें उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात 2 गनरों की भी जान चले गई थी।
#ShaistaParveen को माफिया बताने पर #AkhileshYadav को लगी मिर्ची!
सब्सक्राइब करें #TimesNowNavbharat? https://t.co/ogFsKfs8b9#TimesNowNavbharatOriginals #TNNOriginals #AtiqueAhmed #UttarPradesh #CMYogi #SamajwadiParty pic.twitter.com/DAMMGMGz4j
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 10, 2023
उमेश पाल में आरोपी माफिया अतीक के परिवार पुलिस ने शिकंजा कसा। पुलिस ने पहले एनकाउंटर में माफिया अतीक के शूटर को मार गिराया। फिर 13 अप्रैल को अतीक का बेटे असद को एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया। उसके ठीक 2 दिन बाद माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ को प्रयागराज में तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
हालांकि उमेश पाल की हत्या के बाद से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। जिसको पकड़ने के लिए पुलिस तमाम कोशिश कर रही है। वहीं बमबाज गुड्डू मुस्लिम अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। फिलहाल शाइस्ता के माफिया घोषित होने पर जिस तरह से अखिलेश यादव ने सवाल उठाए है। उससे भाजपा को बैठे बिठाए सपा प्रमुख पर हमला करने का मौका मिल गया है।