newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: शराब पर उमड़ा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का प्यार, वोदका की फैक्ट्री लगाने का कर रहे वादा

अखिलेश यादव का वोदका प्रेम पहली बार नहीं झलका है। इससे पहले भी साल 2015 में वो इस तरह का बयान देकर चर्चा में आए थे। तब अखिलेश यूपी के सीएम थे। अखिलेश ने उस वक्त एलान किया था कि उनकी सरकार कन्नौज और फर्रुखाबाद जिलों में वोदका की फैक्ट्री लगाना चाहती है।

आगरा। बीते दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक फोटो आई थी। फोटो में अखिलेश की सदरी की जेब में एक बोतल दिख रही थी। इस फोटो पर तमाम लोगों ने खूब टिप्पणी की थी। लोग चर्चा कर रहे थे कि बोतल पानी की है या शराब की। खैर, उस बोतल के बारे में अखिलेश ने चुप्पी साध ली, लेकिन उनका शराब प्रेम अब एक बार फिर सामने आ गया है। रविवार को आगरा में उन्होंने मीडिया से कहा कि वो फैक्ट्री लगाकर आलू से वोदका नाम की शराब बनाना चाहते हैं। कोई उन्हें जानकारी दे कि आलू से वोदका बन सकती है या नहीं।

akhilesh yadav

अखिलेश यादव का वोदका प्रेम पहली बार नहीं झलका है। इससे पहले भी साल 2015 में वो इस तरह का बयान देकर चर्चा में आए थे। तब अखिलेश यूपी के सीएम थे। अखिलेश ने उस वक्त एलान किया था कि उनकी सरकार कन्नौज और फर्रुखाबाद जिलों में वोदका की फैक्ट्री लगाना चाहती है। अखिलेश का कहना था कि वोदका बनाने की फैक्ट्री लगने से आलू उत्पादन करने वाले किसानों को फसल बेचकर फायदा होगा। बता दें कि यूपी में कन्नौज और फर्रुखाबाद को आलू उत्पादन का केंद्र माना जाता है। यहां का आलू चिप्स बनाने वाली कंपनियां तो खरीदती ही हैं। साथ ही दूसरे प्रदेशों में भी यहां का आलू बिकने के लिए जाता है।

CM Yogi and Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव इस बार बीजेपी के खिलाफ मुख्य विपक्षी के तौर पर उभरे हैं। साल 2014, 2017 और 2019 के चुनावों में उनकी पार्टी कोई खास करिश्मा नहीं दिखा सकी। बीजेपी लगातार उनपर सांप्रदायिक और आतंकवादियों का मददगार होने के आरोप लगाती रही है। अखिलेश यादव इस बार घूम-घूमकर कह रहे हैं कि सपा सरकार बनने पर यूपी का ऐसा विकास करेंगे, जैसा बीजेपी की सरकार ने नहीं किया, लेकिन विकास के नाम पर शराब की फैक्ट्री लगाने पर अब वो बयान दे रहे हैं।