newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aligarh: महेंद्र यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी, तो आई बचपन की याद, जनता को सुनाई पिता की कहानी

Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एएमयू के पास महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर एक यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जा रही है। जिसका शिलान्यास करने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वहीं इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे जहां उन्होंने अपने बचपन की एक अनसुनी कहानी साझा की।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एएमयू के पास महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर एक यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जा रही है। जिसका शिलान्यास करने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वहीं इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे जहां उन्होंने अपने बचपन की एक अनसुनी कहानी साझा की। पीएम ने अपने पिता के एक मुस्लिम मित्र का जिक्र किया, जो अलीगढ़ के ही रहने वाले थे और तालों का बिजनेस किया करते थे।

पीएम ने सुनाई कहानी 

कहानी सुनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘अभी तक लोग अपने घर और दुकान की सुरक्षा के लिए अलीगढ़ के भरोसे रहते थे। पता है ना… क्योंकि अलीगढ़ का ताला अलग लगा होता था तो लोग निश्चिंत हो जाते थे। और मुझे बचपन की बात करने का मन कर रहा है। करीब 55-60 पुरानी है। अलीगढ़ से जो सेल्समैन होते थे, एक मुस्लिम मेहरबान थे। वे हर तीन महीने हमारे गांव आते थे। अभी भी मुझे याद है वह काली जैकेट पहनते थे। और सेल्समैन के नाते दुकानों में अपना ताला रख जाते थे और तीन महीने बाद पैसे ले जाते थे। गांव के अगल-बगल के व्यापारियों के पास जाते थे।’

‘बचपन में सुनते थे अलीगढ़ और सीतापुर का नाम’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘मेरे पिताजी से उनकी बड़ी अच्छी दोस्ती थी। आते थे तो चार-छह दिन हमारे गांव में रुकते थे और दिनभर जो पैसे वसूल करके ले आते थे, मेरे पिताजी के पास छोड़ आते थे। मेरे पिताजी उनके पैसों को संभालते थे। और चार-छह दिन के बाद जब वह मेरा गांव छोड़कर जाते थे तो मेरे पिताजी से वह सारे पैसे लेकर अपने ट्रेन से निकल जाते थे।’ पीएम ने अपने बचपन के दिन याद करते हुए कहा कि ‘बचपन में दो नाम सुनता था अलीगढ़ और सीतापुर। हमारे गांव में अगर किसी को आंख की बीमारी का इलाज कराना है तो लोग कहते थे सीतापुर जाओ।’

PM Narendra Modi

पीएम ने राजा महेंद्र प्रताप  को किया याद

इस दौरान पीएम मोदी ने राजा महेंद्र प्रताप को भी याद किया उन्होंने कहा कि ‘महेंद्र प्रताप भारत की स्वतंत्रता के लिए ही नहीं लड़े बल्कि देश की शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए वृंदावन में आधुनिक टेक्निकल कॉलेज, अपने संसाधनों से पैतृक संपत्ति दान देकर बनवाया। अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के लिए भी जमीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने ही दी। 21वीं सदी का भारत शिक्षा और कौशल के नए दौर की तरफ चला है तब मां भारती के ऐसे अमर सपूत के नाम पर यूनिवर्सिटी का निर्माण सच्ची कार्यांजलि है।’

इसके साथ ही यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि  यूपी के लिए यह बहुत बड़ा दिन है। राधाष्टमी भी है, आज के दिन को यह अवसर और भी पुनीत बनाता है। बृजभूमि के कण-कण में राधा ही राधा बसी हैं। उन्होंने देश को राधाष्टमी की बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि विकास के इतने बड़े कार्यों की शुरुआत इस पवित्र दिन से हो रही है। इसके साथ ही पीएम मे कहा कि यह 20वीं सदी की गलतियां हैं जो हम 21वीं सदी में ठीक कर रह हैं।