newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Canada Tension: भारत-कनाडा टेंशन के बीच अमेरिका की एंट्री, अब इस खुफिया रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा

India Canada Tension: , कनाडा में अमेरिकी राजदूत ने कहा कि, ‘फाइव आईज द्वारा कनाडा राजदूत को एक रिपोर्ट सौंपी गई थी, जिसमें निज्जर की हत्या में भारतीय राजनयिकों के शामिल होने की बात कही गई थी। हालांकि, इस बारे में कनाडा और अमेरिका के बीच कई दौरे की वार्ता हुई।

नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच रिश्ते लगातार तल्ख होते जा रहे हैं। अब यह तल्खी आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करेगी। इस पर तो फिलहाल कुछ भी टिप्पणी कर पाना मुश्किल है, लेकिन आपको बता दें कि अब इस पूरे मामले में अमेरिका ने भी हस्तक्षेप कर दिया है। हालांकि, हस्तक्षेप तो काफी पहले ही कर दिया था, लेकिन खुलासा अब हुआ है। दरअसल, अमेरिका ने बीते दिनों कनाडा को एक खुफिया रिपोर्ट उपलब्ध कराई थी, जिसका खुलासा अब हुआ है। इस रिपोर्ट में खालिस्तानी आतंकियों से संबंधित जानकारी समाहित थी। बताया जा रहा है कि अमेरिका के इस कदम के बाद ही आवेश में आकर कनाडा ने भारत पर निज्जर की हत्या में शामिल होने के आरोप लगा दिए। हालांकि भारत ने बाद में बयान जारी कर इन आरोपों को सिरे से खारिज कर इन्हें राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया। जिसके बाद कनाडा ने भारत के राजनयिक को निष्कासित कर दिया। जवाब में भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर दिया। वहीं, अब इस कदम के बाद दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। इस बीच पूरे मसले पर एनवाइटी में रिपोर्ट में छपी है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

NYT में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के राजनयिक ने पूरे मसले पर कहा कि, ‘फाइव आईज द्वारा साझा की गई रिपोर्ट थी। NYT की रिपोर्ट के मुताबिक, निज्जर की हत्या के बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने कनाडाई खूफिया एजेंसियों को इस संदर्भ में रिपोर्ट दी। जिसके बाद कनाडा इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि इसमें भारत भी शामिल है। इसके बाद कनाडा ने तो यहां तक कहने से गुरेज नहीं किया कि इस पूरे प्रपंच में भारतीय राजनयिक भी शामिल हैं।

joe biden

वहीं, कनाडा में अमेरिकी राजदूत ने कहा कि, ‘फाइव आईज द्वारा कनाडा राजदूत को एक रिपोर्ट सौंपी गई थी, जिसमें निज्जर की हत्या में भारतीय राजनयिकों के शामिल होने की बात कही गई थी। हालांकि, इस बारे में कनाडा और अमेरिका के बीच कई दौरे की वार्ता हुई। माना जा रहा है कि लंबे दौरे के वार्ता के बाद कनाडा ने भारत पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, अमेरिका ने बयान जारी कर यह भी कहने से गुरेज नहीं किया कि अगर इस पूरे मामले में भारत की संलिप्तता की पुष्टि होती है, तो यह अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का उल्लंघन माना जाएगा। वहीं, ब्लिकंन ने कहा किकनाडा द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों के बाद अमेरिका भी चिंतित है। उधर, भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर कनाडा के पास इस संदर्भ में कोई साक्ष्य है, तो वो इसे सामने पेश करें। बहरहाल, यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगागें टिकी रहेंगी।