newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: 2019 में हुए महाराष्ट्र चुनाव पर अमित शाह का बड़ा खुलासा!, CM फेस को लेकर उद्धव ठाकरे की बताई सच्चाई

Amit Shah Maharashtra Visit: अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि 2019 में महाराष्ट्र के चुनाव के वक्त मैं आया था। मैंने खुद शिवसेना से उस वक्त संवाद किया था। मैं फिर खुद कहना चाहता हूं कि उस वक्त तय हुआ था कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और सीएम भाजपा का ही बनेगा।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Union Home Minister Amit Shah) ने बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा सकती है। दरअसल महाराष्ट्र के पुणे में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य की महाविकास अगाड़ी सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई। इस दौरान अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया। अमित शाह ने साल 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में एक तरफ जहां वो महाविकास अगाड़ी सरकार को जमकर खरी खोटी सुना रहे है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर सच्चाई बताने की कोशिश की।

Amit Shah

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि 2019 में महाराष्ट्र के चुनाव के वक्त मैं आया था। मैंने खुद शिवसेना से उस वक्त संवाद किया था। मैं फिर खुद कहना चाहता हूं कि उस वक्त तय हुआ था कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और सीएम भाजपा का ही बनेगा। मुकर गए सत्ता के लिए हिंदुत्व के साथ समझौता कर लिया। 2 पीढ़ी से जिनके सामने लड़ते थे, उनकी गोदी में जाकर बैठ गए।

उन्होंने आगे कहा कि चलो मैं एक सेकेंड मान लेता हूं, लेकिन आपकी सभा में जो बैनर लगते थे, उसमें अपनी फोटो और मोदी जी की फोटो का साइज देख लेना। आपकी एक चौथाई थी। आपको हर सभा में मोदी जी का नाम लेना पड़ता था। अमित शाह ने ये भी साफ किया है कि उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में मैंने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि NDA के जीतने पर देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन आपको सीएम बनना था आपने हमारे साथ विश्वासघात किया।