newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shashi Tharoor: विशाल ददलानी का मुसलमानों के नाम संदेश, थरूर ने कहा- शाबाश; लोगों ने कई वीडियो शेयर करके की फजीहत

Shashi Tharoor: बीते दिनों बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक विवादित बयान दे दिया था जिस पर देशभर में घमासान मचा हुआ है। बीजेपी ने भी इस बयान पर मचे बवाल के बाद नूपुर शर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पिछले शुक्रवार को नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे।

नई दिल्ली। भारत को अनेकता में एकता वाला देश कहा जाता है। अनेक धर्मों के होने के बावजूद देश में लोग हर त्योहार मिलजुल कर मनाते हैं। हालांकि बीते कुछ दिनों से कुछ एक लोगों द्वारा देश की एकता पर प्रहार किया जा रहा है। हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। इसी मुद्दे पर बीते दिन म्यूजिशियन विशाल ददलानी ने भारत के मुसलमानों के नाम एक संदेश ट्विटर पर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने ये कहा था कि देश के मुस्लिम समुदायों को बिलकुल भी खतरा नहीं है। आपका दर्द हमारा भी दर्द है। विशाल ददलानी की इस पोस्ट पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया सामने आई है। थरूर ने विशाल ददलानी की इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए उनकी सराहना की और कहा कि वो उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं और उनकी इस पोस्ट को देखकर गर्मजोशी से भर गए हैं।

shashi tharor.

क्या लिखा विशाल ददलानी ने पोस्ट में…

आपके पोस्ट में विशाल ददलानी ने लिखा, ‘मैं बहुसंख्यक भारतीय हिंदुओं की ओर से मुसलमानों से यह कहना चाहता हूं कि देश में आपको देखा और सुना जाता है और प्यार भी किया जाता है, इसलिए आपको जरा भी डरने की जरूरत नहीं है। विशाल ददलानी ने आगे कहा कि भारतीय मुसलमानों की देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं है, आपकी पहचान भारत या फिर किसी अन्य धर्म के लिए बिल्कुल खतरा नहीं है, यह राष्ट्र एक परिवार है।’

इसके आगे विशाल ददलानी ने भारत वासियों को ये समझाते हुए कहा कि ‘हमें बांटने वालों को जीतने नहीं देना है’ विशाल ददलानी ने कहा, “मैं सभी भारतीयों से यह कहना चाहता हूं कि मुझे भारतीय राजनीति की कुरूप प्रकृति के लिए वास्तव में खेद है, जो हमें खुशी-खुशी छोटे-छोटे समूहों में बांट देगी, जब तक कि हम अकेले खड़े नहीं हो जाते, यह सब निजी फायदे के लिए किया जा रहा है, हमें ऐसे लोगों को जीतने नहीं देना है।” हालांकि अब लोगों को विशाल ददलानी के पोस्ट पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रिप्लाई बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है। लोग माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर थरूर की जमकर खिंचाई कर रहे हैं।

यहां देखें लोगों का रिएक्शन

आपको बता दें, बीते दिनों बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक विवादित बयान दे दिया था जिस पर देशभर में घमासान मचा हुआ है। बीजेपी ने भी इस बयान पर मचे बवाल के बाद नूपुर शर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पिछले शुक्रवार को नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। कई जगहों पर तो इस प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया था जिसके बाद सरकार ने सख्ती से इसपर कार्रवाई भी की।