newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nagaland: नागालैंड घटना पर लोकसभा में गृह मंत्री ने दिया जवाब, बताई क्यों चलानी पड़ गई सुरक्षाबलों को गोली

Amit shah: गृह  मंत्री ने कहा कि मैंने इस हिंसा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की है। स्थिति पर पूरी पैनी निगाहें रखी जा रही है। 

केंद्रीय गृह मंंत्री अमित शाह लोकसभा में नागालैंड हिंसा को लेकर बयान दिया है। इससे पहले संसद के दोनों ही सदनों में विपक्षी दलों की तरफ से नागालैंड हिंसा को लेकर जोरदार हंगामा भी देखने को मिला था। गृह मंत्री ने कहा कि मैंने इस हिंसा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की है। स्थिति पर पूरी पैनी निगाहें रखी जा रही है। गृह मंत्री ने कहा कि पूरे मसले की जांच करने हेतु एसआईटी का गठन किया जा चुका है। जिसे महज एक माह के दरम्यिान अपनी जांच मुकम्मल कर केंद्रीय को सौंपना होगा।

amit shah loksabha

उन्होंने कहा कि पूरे मसले की गहन जांच करने हेतु उच्च स्तर की कमेटी गठित की गई है। घटना से जु़ड़े हर पहलू की विशेष जांच की जाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि मैं इस घटना के संदर्भ में मुख्यमंत्री और राज्य के गर्वनर से बात की है। अभी प्रभावित इलाके में तनाव का माहौल है। उन्होंने कहा कि इलाके का दौरा डीजीपी की तरफ से किया गया है।

गृह ने बताया, क्यों चलानी पड़ गई गोली 

गृह मंत्री ने लोकसभा में सदस्यों को बताया  कि गांव वाले ने सुरक्षाबलों को घेर लिया था। लिहाजा स्थिति की संवेदनशीलता भांपते हुए सुरक्षाबलों को फयारिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ गया था। उन्होंने कहा कि भीड़ को तितर बितर करने के लिए सुरक्षाबलों की तरफ से फायरिंग की गई थी। प्रभावित इलाकों में प्रतिबंधों का सिलसिला जारी है। इसके गृह मंत्री ने इस घटना में मृतक परिजनों को लेकर अपनी संवेदना का इजहार किया है।बता दें कि इस घटना से उत्तर पूर्व के राज्य में तनाव का माहौल है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि निकट भविष्य में ऐसी घटना न हो।

nagaland firing

केंद्र सरकार पर हमलावर हो चुकी है विपक्षी दल 

इसके अलावा इस पूरे मामले को लेकर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर हो चुकी है। लोकसभा  में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस पूरे मसले पर सरकार से जवाब मांगा था और केंद्र सरकार अफ्सपा को निष्प्रभावी करने की मांग की थी। वहीं, विपक्षी कुनबों के तमाम सियासी सूरमा नागालैंड फायरिंग  को  केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, अब इन तमाम स्थितियों को ध्यान में गृह मंत्री ने जवाब दे दिया है। उन्होंने साफ कह दिया है कि इस पूरे माजरे की एसआईटी की तरफ से जांच की जाएगी। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है।