newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Election Results: ‘….बहुत-बहुत धन्यवाद’, कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद अमित शाह का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?

अब पार्टी सीएम पद को लेकर रस्साकस्शी तेज हो चुकी है। हालांकि, इस रेस में दो लोगों का नाम सबसे आगे है। जिसमें पहला सिद्धारमैया और दूसरा डीके शिवकुमार है। अब ऐसे में पार्टी आलाकमान पर किस नाम पर सहमति की मुहर लगाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान रहे कि बीते दिनों कुछ ऐसी ही स्थिति का सामना कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में भी करना पड़ता है।

नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद अब बीजेपी में चिंतन-मंथन का सिलसिला शुरू हो चुका है, क्योंकि राजनीतिक पंडित कर्नाटक के चुनावी नतीजे को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं, जिसे देखते हुए निसंदेह बीजेपी के लिए चिंतन-मंथन अनिवार्य हो जाता है। बता दें कि 224 विधानसभा सीटों में से Congress ने 136 सीटों पर जीत का परचम लहारया है, तो वहीं BJP ने 65 और जेडीएस 19 सीटों पर सिमटकर रह गई है। हालांकि, नतीजों से पूर्व यह संभावना जताई जा रही थी कि जेडीएस किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है, लेकिन अफसोस यह संभावनाएं वास्तविकता में तब्दील नहीं हो पाईं। इस चुनाव में अगर किसी की बल्ले-बल्ले हुई है, तो वो कोई और नहीं, बल्कि कांग्रेस है। कर्नाटक में कांग्रेस ने कमाल कर दिखाया है। इस अप्रत्याशित जीत से जहां कांग्रेस में खुशी की लहर है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी में चिंतन-मंथन का दौर शुरू हो चुका है।

congress and bjp flags

वहीं, कर्नाटक के चुनावी नतीजे पर अमित शाह का बयान सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा को इतने वर्षों तक उनकी सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं कर्नाटक के लोगों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। पीएम के नेतृत्व में बीजेपी नरेंद्र मोदी जी कर्नाटक के लोगों के कल्याण और विकास के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे। इसके अलावा शाह ने नगर निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जिसमें उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर सभी कार्यकर्ताओं, @Bhupendraupbjp जी व पूरी टीम को बधाई। यह विजय @narendramodi जी के मार्गदर्शन में @myogiadityanath जी की सरकार के जनकल्याण के कार्यों पर मुहर है। भाजपा पर निरंतर विश्वास के लिए जनता का ह्रदय से आभार।


बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने भी ट्वीट कांग्रेस को कर्नाटक में जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई। लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी शुभकामनाएं। इसके अलावा पीएम मोदी ने बीजेपी के प्रदर्शन पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में हमारा समर्थन किया है। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं। हम आने वाले समय में और भी अधिक जोश के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे।

उधर, ममता बनर्जी ने भी कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। जिसमें उन्होंने कांग्रेस को कोई बधाई तो नहीं दी थी। लेकिन बीजेपी पर जरूर निशाना साधा। कर्नाटक के चुनावी नतीजों को आधार मानते हुए उन्होंने यह कहने से कोई गुरेज नहीं किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी का हार मुंह देखना होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह नारा भी लगाया कि बीजेपी हटाओ देश बचाओ। तभी देश का कल्याण होगा। वहीं, इससे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस की जीत पर कहा कि आखिरकार हमने नफरत की गलियों में मोहब्बत की दुकान खोल ही दी और कर्नाटक की जनता ने भी दिखला दिया कि उन्हें मोहब्बत पसंद है, नफरत नहीं।

वहीं, अब कांग्रेस पार्टी में सीएम पद को लेकर रस्साकस्शी तेज हो चुकी है। बता दें कि इस रेस में दो लोगों का नाम सबसे आगे है। जिसमें पहला सिद्धारमैया और दूसरा डीके शिवकुमार का नाम है। अब ऐसे में पार्टी आलाकमान किस नाम पर सहमति की मुहर लगाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान रहे कि बीते दिनों कुछ ऐसी ही स्थिति का सामना कांग्रेस  को हिमाचल प्रदेश में भी करना पड़ा था, जब  प्रतिभा सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच   सीएम पद को लेकर खींचतान तेज हो चुकी थी। तब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सुक्खू पर सहमति की मुहर लगाई थी।