Connect with us

देश

Amritpal Singh: खुलेआम हथियार चलाना सीख रहे अमृतपाल के समर्थक, अपने ही गांव में बना रखी है फौज

Amritpal Singh: जारी वीडियो में दिख रहा है कि नीली पगड़ी धारण किए लोग हथियार लेकर जंगलों में निशाना लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। लगभग सभी लोगों के हाथों में हथियार हैं और वो किसी चीज पर निशाना लगा रहे हैं।

Published

amritpal.jpg4

नई दिल्ली। बीते हफ्ते से पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को ढूंढ रही हैं लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि पुलिस लगातार उसके करीबियों को गिरफ्तार कर रही हैं। कल बलजीत कौर नाम की महिला की गिरफ्तारी हरियाणा के कुरुक्षेत्र से हुई थी, जिसने खुलासा किया कि अमृतपाल ने अपना हुलिया बदल लिया है। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने ये भी दावा किया था कि अमृतपाल अपनी फौज तैयार कर रहा है जिसका नाम आनंदपुर खालसा फोर्स (एकेएफ) है। पहले सिर्फ फोटो सामने आई थी लेकिन अब हथियारों से ट्रेनिंग करते लोगों की वीडियो भी सामने आ गई है, जो काफी चौंकाने वाली है।

amritpal.jpg5

युवाओं की बना रहा फौज

जारी वीडियो में दिख रहा है कि नीली पगड़ी धारण किए लोग हथियार लेकर जंगलों में निशाना लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। लगभग सभी लोगों के हाथों में हथियार हैं और वो किसी चीज पर निशाना लगा रहे हैं। इस वीडियो से जाहिर होता है कि अमृतपाल अपने समर्थकों की फौज तैयार कर रहा है और उन्हें हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दिलवा रहा है। वीडियो में लोग कंधे पर बंदूक लिए झूमते दिख रहे हैं। अमृतपाल अपनी गैंग में युवाओं को भर्ती कर उनका ब्रेन वॉश करता है और फिर उन्हें हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता हैं।

amritpal.jpg3

अब तक हो चुकी है 207 लोगों की गिरफ्तारी

बता दें कि अभी तक अमृतपाल मामले में पुलिस 207 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें उनके कुछ समर्थक और परिवार के लोग शामिल हैं। सभी लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस पंजाब के अलावा बाकी सटे राज्यों में भी दबिश दे रही है। कहा तो ये भी जा रहा है कि अमृतपाल उत्तराखंड भागने की फिराक में हैं। बताया जा रहा है कि पहले अमृतपाल पंजाब में ही था लेकिन पुलिस की दबिश के बाद उसने हरियाणा जाने का प्लान किया। 18 मार्च की रात अमृतपाल अपने करीबी पप्पनप्रीत के साथ पहले लुधियाना और फिर पटियाला पहुंचा। पटियाला में एक साथ रुकने के बाद वो अगली सुबह हरियाणा के लिए निकल गए। लुधियाना में भी वो अपने किसी करीबी के यहां ठहरे थे, जिसका पता अभी तक नहीं लगाया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement