newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Congress crisis: सिब्बल के घर हुए प्रदर्शन पर आनंद शर्मा का फूटा गुस्सा, बोले- एक्शन लें सोनिया गांधी

Punjab Congress crisis: आनंद शर्मा ने आगे कहा कि जिम्मेदार लोगों की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें अनुशासित किया जाना चाहिए। उन्होंने अपने ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मामले की संज्ञान लेने और कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पंजाब कांग्रेस पर बवाल मचा हुआ हैं। वहीं दूसरी ओर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात कर कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी। इतना ही नहीं पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान को लेकर पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बुधवार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ग्रुप 23 नेताओं में से एक कपिल सिब्बल ने पार्टी के नेतृत्व पर सवाल खड़ा किए थे। इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर सवाल भी उठाए। पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा किए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की। जिसको लेकर अब कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद शर्मा का गुस्सा फूटा है। उन्होंने इसे गुंडागर्दी करार दिया है। साथ ही आनंद शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इसमें शामिल लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग भी की।

गुरुवार को आनंद शर्मा ने एक के बाद  कई ट्वीट किए है। आनंद शर्मा ने कहा कि कपिल सिब्बल के घर पर हमले और गुंडागर्दी की खबर सुनकर स्तब्ध और निराश हूं। यह निंदनीय कार्रवाई पार्टी को बदनाम करती है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। आनंद शर्मा ने आगे कहा कि जिम्मेदार लोगों की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें अनुशासित किया जाना चाहिए। उन्होंने अपने ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मामले की संज्ञान लेने और कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

बता दें कि बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा था कि पार्टी को अब ये सोचना पड़ेगा कि आख़िरकार लोग कांग्रेस छोड़कर क्यों जा रहे हैं? पार्टी बिना अध्यक्ष के चल रही है तो पार्टी के फैसले आख़िरकार ले कौन रहा है। इतना ही नहीं कपिल सिब्बल ने जल्द से जल्द कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक बुलाने की मांग की थी।