
नई दिल्ली। तिरुपति बालाजी मंदिर में मिलने वाले प्रसाद को लेकर मचे विवाद के बीच अब आंध्र प्रदेश कांग्रेस की तरफ से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की केंद्र सरकार से मांग की गई है। आंध्र प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष वाई. एस. शर्मिला रेड्डी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। इस पत्र में शर्मिला ने गृहमंत्री से अनुरोध किया है कि तत्काल इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच का आदेश दें। वाई. एस. शर्मिला रेड्डी आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी की बहन हैं।
Tirupati Laddu Prasadam row | Andhra Pradesh Congress President and former AP CM Jagan Mohan Reddy’s sister, YS Sharmila writes to Union Home Minister Amit Shah, requesting him to order an immediate CBI investigation. pic.twitter.com/YPnXYn621A
— ANI (@ANI) September 20, 2024
दूसरी तरफ, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी शमाला राव ने इस पूरे विवाद पर कहा कि जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि घी के नमूने में वनस्पति वसा और पशु वसा की भी मिलावट है। पशु वसा की मिलावट में लार्ड (सुअर वसा), पाम तेल, गाय की चर्बी और मछली का तेल सहित कई चीजें शामिल हैं। घी का नमूना इन सभी का मिश्रण था। शुद्ध दूध से बने वसा की रीडिंग 95.68 से 104.32 के बीच होनी चाहिए, लेकिन हमारे सभी घी के नमूनों की रीडिंग 20 के आसपास थी, जिसका मतलब है कि आपूर्ति किया गया घी अत्यधिक मिलावटी है। हमने आपूर्तिकर्ता को ब्लैक लिस्ट में डालने और दंडित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। हमने घी की आपूर्ति में सुधार करने और अपनी आंतरिक प्रणाली को मजबूत करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है ताकि हमें दोबारा इस समस्या का सामना न करना पड़े। विशेषज्ञ समिति ने हमें अपनी प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए कहा है जिससे इस तरह की समस्या का समाधान हो जाएगा।
#WATCH | Tirupati Laddu Prasadam row | Executive officer of Tirumala Tirupathi Devastanam (TTD) Shamala Rao says, “The report says the ghee sample is adulterated with vegetable fat and also animal fat. Animal fat adulteration includes lard (pig fat), palm oil, beef tallow, and… pic.twitter.com/LPdyuCCvA3
— ANI (@ANI) September 20, 2024
उधर, कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा कि मैंने रिपोर्ट नहीं पढ़ी है लेकिन अगर इसमें 0.1 प्रतिशत भी सच्चाई है तो इसकी पूरी जांच होनी चाहिए और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। देश और विदेश से लोग तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए आते हैं और बड़ी आस्था के साथ लड्डू का प्रसाद ग्रहण करते हैं, इससे काफी लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। करोड़ों लोगों की आस्था यह अपमान नहीं होना चाहिए, यह बहुत गलत है।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा, “मैंने रिपोर्ट नहीं पढ़ी है लेकिन अगर इसमें 0.1% भी सच्चाई है तो पूरी जांच होनी चाहिए और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए… देश-विदेश से लोग वहां दर्शन के लिए आते हैं और बड़ी आस्था के साथ लड्डू का… pic.twitter.com/7IGosfS6PD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2024