newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: अनिल देशमुख पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, तो ED को लिखी चिट्ठी, किया ये अनुरोध

Maharashtra: मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनिल देशमुख को पूछताछ के लिए समन भेजा है। लेकिन इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री ने ईडी को पत्र लिखकर ऑडियो/विज़ुअल मोड पर बयान दर्ज़ करने का अनुरोध किया है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृहमंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख (former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं अनिल देशमुख पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनिल देशमुख को पूछताछ के लिए समन भेजा है। लेकिन इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री ने ईडी को पत्र लिखकर ऑडियो/विज़ुअल मोड पर बयान दर्ज़ करने का अनुरोध किया है।

देशमुख ने आज ईडी को एक चिट्ठी लिखकर दफ्तर में पेश होने पर फिर से असमर्थता जताई है। साथ ही उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि उनकी उम्र 72 साल है। वह कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। इसीलिए वह डिजिटल माध्यम से अपना बयान दर्ज करना चाहते हैं।

इससे पहले ईडी ने देशमुख पर लगाए 100 करोड़ की वसूली के मामले में मुंबई और नागपुर स्थित घर पर तलाशी अभियान चलाया था। वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने देशमुख के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके निजी सहायक कुंदन शिंदे (Kundan Shinde) और निजी सचिव संजीव पलांडे (Sanjeev Palande) को भी गिरफ्तार किया था। दोनों को शुक्रवार को ईडी ने हिरासत में लिया था।