newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anna Hazare On Kejriwal: ‘शराब से भला नहीं होता, दोषी हों तो सजा मिले’, अरविंद केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ पर बोले अन्ना हजारे

अन्ना हजारे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों के गुरु रहे थे। बाद में अरविंद केजरीवाल ने जब दिल्ली की सत्ता हासिल की, तो अन्ना हजारे नेपथ्य में चले गए। एक-दो बार अरविंद केजरीवाल ने अन्ना से मुलाकात जरूर की, लेकिन लंबे समय से अन्ना से फिर उन्होंने बात नहीं की।

मुंबई। प्रख्यात समाजसेवी और आंदोलनकारी अन्ना हजारे ने कथित शराब घोटाले के सिलसिले में अरविंद केजरीवाल को सीबीआई की तरफ से पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। अन्ना हजारे ने न्यूज चैनल ‘आजतक’ से बातचीत में शराब घोटाला मामले में अपनी राय रखी। अन्ना हजारे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों के गुरु रहे थे। बाद में अरविंद केजरीवाल ने जब दिल्ली की सत्ता हासिल की, तो अन्ना हजारे नेपथ्य में चले गए। एक-दो बार अरविंद केजरीवाल ने अन्ना से मुलाकात जरूर की, लेकिन लंबे समय से अन्ना से फिर उन्होंने या आम आदमी पार्टी (आप) के किसी नेता ने बात नहीं की।

social activist anna hazare

अन्ना हजारे ने आजतक से बातचीत में कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को शराब के मामले में चिट्ठी लिखी थी। अन्ना ने बताया कि इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा था कि शराब के बारे में न सोचकर अच्छी बातें सोचनी चाहिए। अन्ना के मुताबिक उन्होंने सलाह दी थी कि पैसे के लिए कुछ भी करना ठीक नहीं है और शराब से कभी किसी का भला नहीं हुआ। अन्ना हजारे ने कहा कि सीबीआई ने जो देखा होगा, तो वो जांच कर रही है। अगर किसी का दोष है, तो उसे सजा होनी चाहिए। अन्ना ने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके साथी जब आंदोलन में थे, तो हर दिन वो आचार-विचार शुद्ध रखने की नसीहत देते थे। कहते थे कि साफ रास्ते से जाना है और बुराई का कोई दाग नहीं लगना चाहिए।

hazare and kejriwal
दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलन के समय मंच पर अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल।

अन्ना हजारे ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सिसोदिया जैसा शख्स जेल में है और इससे उनको बहुत दुख होता है। अन्ना ने कहा कि हमेशा देश और समाज का भला करना चाहिए। खुद का भला कभी नहीं देखना चाहिए। बता दें कि अरविंद केजरीवाल को आज कथित शराब घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने हाजिर होना है। इससे पहले सीबीआई ने उनकी सरकार में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। केजरीवाल का कहना है कि इस घोटाले के कोई सबूत नहीं हैं और बीजेपी राजनीतिक द्वेष के कारण परेशान कर रही है।