newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: कर्नाटक चुनाव में एसडीपीआई की शर्मनाक करतूत, भाजयुमो नेता प्रवीण नेतारू के हत्या के आरोपी को टिकट देने का किया एलान

Karnataka: दरअसल, आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, लेकिन इस सूची में शफी बेलारे का नाम शामिल किए जाने को लेकर सियासी बवाल मच चुका है। अब आपके जेहन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से ऐसी क्या चूक हो गई।

नई दिल्ली। आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्तलिफ सियासी दलों के सूरमा एक्शन में मोड में आ चुके हैं। सभी दलों के रहनुमा आगामी सियासी दंगल में अपने प्रतिद्वंदियों को पटखनी देने के लिए अभी से ही जुगत में जुट चुके हैं। अब ऐसे में किसकी जुगत सफल हो पाती है और किसकी नहीं? यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी के होश फाख्ता कर दिए हैं। आइए, आगे इस रिपोर्ट में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, लेकिन इस सूची में शफी बेलारे का नाम शामिल किए जाने को लेकर सियासी बवाल मच चुका है। अब आपके जेहन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने शफी बेलारे का नाम उम्मीदवारों की सूची में दर्ज करके ऐसा क्या गुनाह कर दिया कि इतना हंगामा बरप रहा है। आखिर माजरा क्या है? जरा कुछ खुलकर बताएंगे, तो चलिए आगे हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, शफी बेलारे पर भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेतरु की हत्या का इल्जाम लगा है। वो अभी एनआईए की हिरासत में हैं। इस संदर्भ में कई मर्तबा उनसे पूछताछ भी की जा चुकी है। बता दें कि बीजेपी नेता की हत्या की साजिश पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने रची थी।

बीते दिनों एनआईए ने इस संदर्भ में खुलासा करते हुए कहा कि समाज में दहशत फैलाने के ध्येय से इस हत्या को अंजाम दिया गया। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है। अब ऐसे में आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।