नई दिल्ली। अभी पाकिस्तान से ग्रेटर आई सीमा हैदर की कहानी चल ही रही है कि एक और ऐसी ही कहानी सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में छा गई है। सीमा हैदर जिस तरह सीमा पार कर भारत में सचिन से शादी करने को लेकर चर्चाओं में है, वैसे ही बांग्लादेश की जूली भी भारत में आकर अजय नाम के हिन्दू लड़के से शादी करके हिंदू बन गई, फिर अजय को लेकर बांग्लादेश चली गई। इस घटना से अजय की मां को गहरा आघात पहुंचा है। अजय की मां सुनीता ने इस संबंध में एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है।
सुनीता के मुताबिक, तीन महीने पहले जब जूली अपनी 11 साल की बेटी हलीमा के साथ मुरादाबाद पहुंची तो अजय और जूली के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई। जूली ने अजय से शादी करने से पहले इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था। हालांकि, बाद में पता चला कि जूली अपनी बेटी को साथ लेकर कोलकाता का वीजा बढ़वाने के लिए भारत आई थी। सुनीता का आरोप है कि उसका बेटा अजय, जूली के साथ बांग्लादेश गया, जहां दोनों ने शादी कर ली। चिंतित माँ अब स्थिति से जूझ रही है और समाधान की तलाश में है।
भाई अभी पाकिस्तान की सीमा हैदर का मामला सुलाझा नहीं अब बांग्लादेश की जुली सामने आ गई…
ये चल क्या रहा है देश में? ?
— Prateek Pratap Singh (@PrateekPratap5) July 17, 2023
उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने जहां सीमा हैदर के मामले की जांच शुरू कर दी है। खबर तो ये भी है कि उत्तर प्रदेश ATS की टीम ने सीमा हैदर को डिटेन कर लिया है। न सिर्फ यूपी ATS बल्कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर भी लगातार सीमा हैदर की हरकतों पर बनी हुई है। हर कोई सीमा हैदर से जुडी एक एक जानकारी को बड़े गौर से देख और सुन रहा है। लेकिन जिस तरह से सीमा ने भारत में प्रवेश किया वो गैरकानूनी है। इसलिए देश की सुरक्षा को लेकर ज्यादा सवाल पूछे जाने चाहिए।