
नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ बीजेपी विरोधी नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल, सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ बयान दिया है। भूपेश बघेल ने कहा है कि चमत्कार से समाज का भला नहीं होता। इससे समाज में जड़ता आती है। बघेल ने कहा कि अगर चमत्कार है, तो जोशीमठ को बचा लीजिए। वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है कि बाबा लोग ढोंग फैला रहे हैं। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को ही रामचरितमानस के खिलाफ भी विवादित बयान दिया था।
ऐसे चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए, यह जादूगरों का काम है। ऋषि-मुनियों ने इसको रोका कि इस प्रकार से सिद्धियों का प्रयोग नहीं होना चाहिए। पीर-फकीर ताबीज़ देकर, ईसाइयों में चंगाई सभा में चमत्कार की बात करते है, जिससे बचना चाहिए: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल pic.twitter.com/SUPPUAetJP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2023
इन नेताओं के अलावा ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चुनौती दी थी। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था कि अगर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चमत्कार करते हैं, तो वो जोशीमठ को बचाने का काम करके दिखाएं। धीरेंद्र कृष्ण ने इस मामले में प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि शंकराचार्य की चुनौती के बारे में वो कुछ नहीं कहेंगे। बागेश्वर धाम पीठाधीस्वर ने साफ कहा है कि वो कोई चमत्कार नहीं करते। सबकुछ ईश्वरीय इच्छा से होता है।
इन सबके बीच, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पक्ष में आवाज उठाने वालों की भी संख्या बढ़ रही है। बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय, कपिल मिश्रा वगैरा ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के पक्ष में बयान दिया है। वहीं, वीएचपी के नेता और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भी कहा है कि कुछ लोगों को जन्म से ही ईश्वर की कृपा मिलती है। चंपत राय ने कहा है कि जिसे इसे मानना हो माने या न मानना हो तो न माने। इसके लिए दोनों पक्षों के लोग स्वतंत्र हैं। फिलहाल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।