newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Baba Ramdev On Sanatan: ‘सनातन विरोधियों को 2024 में मिलेगा मोक्ष’, भड़के योग गुरु बाबा रामदेव का बयान

मीडिया से बातचीत में योग गुरु ने कहा कि सनातन धर्म का मर्म काशी में है। काशी एक शाश्वत नगरी है। बाबा रामदेव ने कहा कि अनादि और अनंत से उपासना का महातीर्थ भी काशी है। उन्होंने वाराणसी को मोक्ष और विद्या की नगरी भी बताया।

वाराणसी। योग गुरु बाबा रामदेव ने सनातन धर्म और हिंदू धर्मग्रंथों के बारे में विवादित बयान देने वालों पर निशाना साधा है। बाबा रामदेव ने शुक्रवार को यूपी के वाराणसी में कहा कि जो लोग सनातन को गाली दे रहे हैं, उन सबका 2024 में मोक्ष होने वाला है। यानी ऐसे लोग अगला लोकसभा चुनाव हारेंगे। मीडिया से बातचीत में योग गुरु ने कहा कि सनातन धर्म का मर्म काशी में है। काशी एक शाश्वत नगरी है। बाबा रामदेव ने कहा कि अनादि और अनंत से उपासना का महातीर्थ भी काशी है। उन्होंने वाराणसी को मोक्ष और विद्या की नगरी भी बताया। रामदेव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी की प्राचीन दिव्यता को और भव्यता दी है।

ramdev

दरअसल, मीडिया ने बाबा रामदेव से बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर प्रतिक्रिया चाही थी। चंद्रशेखर का एक ताजा वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ था। जिसमें वो रामचरितमानस समेत हिंदू धर्मग्रंथों को पोटेशियम साइनाइड जहर बताते दिखे थे। चंद्रशेखर ने पहले भी रामचरितमानस के खिलाफ बयान दिया था। चंद्रशेखर के इसी बयान पर बाबा रामदेव ने 2024 में ऐसे लोगों की मोक्ष प्राप्ति वाला बयान दिया है। सनातन और हिंदू धर्मग्रंथों पर विवादित बयान मामले में पहली बार योग गुरु बाबा रामदेव का कोई बयान आया है।

udayanidhi stalin and chandrashekhar

चंद्रशेखर ने तो काफी दिनों से रामचरितमानस के खिलाफ बयानबाजी शुरू की थी, लेकिन बीते दिनों तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के मंत्री बेटे उदयनिधि स्टालिन और एक अन्य मंत्री पोनमुडी ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की थी। उदयनिधि स्टालिन ने सनातन को मिटाने का बयान दिया था। वहीं, तमिलनाडु सरकार के मंत्री पोनमुडी ने कहा था कि सनातन की विचारधारा से जंग लड़ने के लिए ही विपक्षी दलों ने गठबंधन बनाया है। इन बयानों पर सियासत अब भी गरमाई हुई है। बीजेपी ने सनातन के अपमान के मसले पर कांग्रेस और विपक्षी दलों को घेर रखा है।