newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: यूपी के CM योगी ने कर दिया एलान, बोले- पार्टी जहां से कहेगी वहां से लड़ूंगा चुनाव

अब तक सिर्फ कयास लग रहे थे, लेकिन अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन कयासों को विराम दे दिया है। योगी ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए साफ कर दिया कि वो यूपी में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेंगे। किस सीट से वो चुनाव लड़ेंगे, इस बारे में पूछे जाने पर योगी ने कहा कि ये फैसला बीजेपी का नेतृत्व करेगा।

लखनऊ। अब तक सिर्फ कयास लग रहे थे, लेकिन अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन कयासों को विराम दे दिया है। योगी ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए साफ कर दिया कि वो यूपी में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेंगे। किस सीट से वो चुनाव लड़ेंगे, इस बारे में पूछे जाने पर योगी ने कहा कि ये फैसला बीजेपी का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि मेरे चुनाव लड़ने पर कोई शक नहीं है, लेकिन पार्टी तय करेगी कि किस सीट से मैं मैदान में उतरूं। माना जा रहा है कि योगी को मथुरा या अयोध्या सीट से बीजेपी चुनावी समर में उतार सकती है। मथुरा सीट की संभावना काफी है। इससे पश्चिमी यूपी में बीजेपी को योगी के जरिए तमाम सीटें हासिल करने की उम्मीद है। बता दें कि सीएम योगी अभी यूपी विधान परिषद के मेंबर हैं।

Yogi

योगी ने साफ नहीं किया कि वे मथुरा, अयोध्या या गोरखपुर में से कहां से लड़ेंगे, लेकिन बीजेपी सूत्रों के मुताबिक गोरखपुर से उनके चुनाव लड़ने की संभावना नहीं के बराबर है। योगी ने पत्रकारों को अपने कामकाज का ब्योरा भी दिया और कहा कि जो वादे हमने किए थे, उन्हें पूरा किया है और कोई ऐसा काम नहीं बचा है कि मुझे पश्चाताप करना पड़े। कई इलाकों में बीजेपी के विधायकों के प्रति लोगों में नाराजगी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पार्टी की जनविश्वास यात्राएं निकल रही हैं और 3 जनवरी के बाद आपको बीजेपी के प्रति ज्यादा अच्छा माहौल बनता दिखेगा। उन्होंने विधायकों और मंत्रियों का टिकट कटने के बारे में संकेत देते हुए कहा कि जरूरी नहीं कि एक व्यक्ति हमेशा सरकार में रहे।

Cm yogi Pm modi Lucknow

बता दें कि खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने योगी को सीएम फेस के तौर पर पेश किया था। उन्होंने अपनी एक जनसभा में यूपी प्लस योगी यानी उपयोगी का नारा दिया था। तभी से साफ हो गया था कि यूपी में बीजेपी अगला चुनाव मोदी और योगी के चेहरों को सामने रखकर ही लड़ेगी। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक योगी जहां से भी मैदान में उतरेंगे, उसके आसपास की कम से कम 15 सीटों पर इसका असर दिखेगा। इस वजह से भी योगी को मैदान में उतरने की तैयारी बीजेपी ने कर ली है। यूपी में इसी महीने आदर्श आचार संहिता लगने की उम्मीद है। जिसके बाद योगी की सीट के बारे में सबकुछ तय और साफ हो जाएगा।