newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Antilia Case: आखिर किसने खड़ी की थी अंबानी के घर के बाहर स्कॉर्पियो?, NIA ने दी जानकारी

Antilia Case: एनआईए ने यह भी बताया कि स्कॉर्पियो के पीछे जो इनोवा गाड़ी दिखी वो खुद वाझे चला रहे थे।

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो खड़ी करने के मामले में मुम्बई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA के गिरफ्त में हैं। NIA लगातार सचिन वाजे से पूछताछ कर रही है और इस मामले में कई खुलासे हो चुके हैं। इतना ही नहीं इस मामले की आंच महाराष्ट्र सरकार तक जा पहुंची है। वही अब NIA ने इस मामले में खुलासा किया है कि आखिर मुकेश अंबानी के घर के बाहर किसने विस्फोटक युक्त स्कॉर्पियो खड़ी की थी। तो आपको बता दें कि NIA ने जानकारी दी है कि मुकेश अम्बानी के घर पास जिलेटिन के छड़ों से भरी गाड़ी सचिन वाझे के निजी ड्राइवर ने खड़ी की थी। एनआईए ने यह भी बताया कि स्कॉर्पियो के पीछे जो इनोवा गाड़ी दिखी वो खुद वाझे चला रहे थे।

Sachin Waze Mumbai police Ambani

जानकारी के मुताबिक, 17 फरवरी को ही स्कॉर्पियो की कहानी शुरू हो गई थी, जब इसके मालिक मनसुख हिरेन ने गाड़ी को मुंलुंड-एरोली रोड पर पार्क कर दिया था और गाड़ी खराब होने का दावा किया था। हिरेन ने कहा था कि गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, हिरेन ने इसी दिन गाड़ी की चाबियां सिटी पुलिस हेडक्वॉर्टर्स जाकर वाझे को दी थी।

Sachin Waze PPE

इसके अगले दिन वाझे के निजी ड्राइवर ने वहां से गाड़ी लेकर चलाते हुए ठाणे ले गया। इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी को साकेत हाउसिंग सोसायटी में पार्क किया, जहां वाझे रहता था।

एक अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक , ‘वाझे खुद स्कॉर्पियो के पीछे इनोवा गाड़ी चला रहा था। एंटीलिया के पास गाड़ी छोड़ने के बाद ड्राइवर भी उसी इनोवा में बैठा, जिसे वाजे ड्राइव कर रहा था, उसके बाद दोनों वहां से चले गए। यह इनोवा थोड़ी देर में दूसरे नंबर प्लेट के साथ एंटीलिया के पास दिखी। इसके बाद कुर्ता-पायजामा पहने सचिन वाझे ने ही स्कॉर्पियो के पास जाकर धमकी भरी चिट्ठी वहां रखी।’