newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Army Rescues 68 Tourists : बर्फबारी के चलते गुलमर्ग के रास्ते में फंसे 68 पर्यटकों को सेना ने बचाया

Army Rescues 68 Tourists : भारतीय सेना के चिनार वॉरियर्स ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा किया। इन पर्यटकों में 30 महिलाएं, 30 पुरुष और 8 बच्चे शामिल थे जो अलग-अलग जगहों से गुलमर्ग घूमने जा रहे थे। इनकी गाड़ियां बर्फ में फँस गई थीं।

नई दिल्ली। कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है। ऐसे में नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फ से घिरे पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। इस बीच बर्फबारी के चलते कई हादसों की खबर भी सामने आ रही है। ऐसा ही कुछ कश्मीर में हुआ जहां गुलमर्ग की ओर जाते हुए पर्यटकों की गाड़ियां बीच रास्ते बर्फ में फंस गईं। जैसे ही इस बात की जानकारी भारतीय सेना को हुई उन्होंने तुरंत वहां पहुंचकर 68 पर्यटकों को बचाया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सेना के चिनार कॉर्प्स ने इस बचाव कार्य को अंजाम दिया।

इन पर्यटकों में 30 महिलाएं, 30 पुरुष और 8 बच्चे शामिल थे जो अलग-अलग जगहों से गुलमर्ग घूमने जा रहे थे। चिनार वॉरियर्स जम्मू कश्मीर के पर्वी और उत्तरी क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी संभालते हैं। बर्फ में फंसे पर्यटकों के लिए सेना के जवान देवदूत बनकर पहुंचे। उधर, श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर भी बर्फबारी के चलते 2,000 गाड़ियां फंसी हुई हैं। मौसम को देखते हुए श्रीनगर एयरपोर्ट से 5 हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। लद्दाख में भी बफबारी के चलते कई रास्ते बंद हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और किन्नौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड के चमोली जिले में ठंड के चलते सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। प्रशासन के द्वारा पर्यटकों से सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की जा रही है। सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि सड़कों पर जमी बर्फ के कारण लोगों की गाड़ियां फिसल रही हैं और एक दूसरे से टकरा रही हैं। इसके बावजूद लोग इसको नजरअंदाज करते हुए पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। बारिश के कारण हालात और भी खराब हो रहे हैं।