
नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बीजेपी के सवालों के घेरे में आ गए हैं। केजरीवाल सरकार के वित्त मंत्री मनीष सिसौदिया ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा में बजट पेश किया था। सिसौदिया ने कहा था कि अगले 5 साल में दिल्ली में 20 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसके बाद केजरीवाल ने विधानसभा में दावा किया कि पिछले 7 साल में उनकी सरकार ने 12 लाख युवाओं को नौकरी दी है। इसी दावे को बीजेपी झूठ बता रही है। बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने केजरीवाल से साबित करने को कहा है कि उनकी सरकार ने 12 लाख नौकरियां दी हैं।
आज देश के आम आदमी के सामने दो सबसे बड़ी समस्याएँ हैं- बेरोज़गारी और महँगाई
दिल्ली में हमने पिछले 7 साल में 12 लाख लोगों को रोज़गार दिए हैं। अब अगले 5 साल में 20 लाख नई नौकरियाँ देने का लक्ष्य रखा है। pic.twitter.com/L1tKD5zVau
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 26, 2022
बीजेपी के नेता और केजरीवाल के धुर विरोधी कपिल मिश्रा ने ट्वीट में एक आरटीआई जवाब के बारे में बताया है। कपिल मिश्रा ने आरटीआई के हवाले से कहा है कि दिल्ली सरकार ने पिछले 7 साल में सिर्फ 3246 युवाओं को ही नौकरी दी है। वहीं, प्रवेश साहिब सिंह ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा है कि केजरीवाल ने सारी नौकरियां यूट्यूब पर डाल दी हैं। उन्होंने भी पूछा है कि केजरीवाल बताएं कि किसे उन्होंने नौकरी दी ? बीजेपी की तरफ से घेरे जाने के बाद केजरीवाल या आम आदमी पार्टी AAP के किसी नेता की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
RTI से मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल सरकार ने सिर्फ 3246 जॉब्स दी हैं पिछले 7 सालों में
केजरीवाल और सिसोदिया दोनों झूठ बोल रहे हैं
फिर से खुली चुनौती @ArvindKejriwal : 12 लाख लोगों को नौजरी दी हैं तो उनकी लिस्ट सार्वजनिक करो#केजरीवाल_लिस्ट_दिखा pic.twitter.com/2nl2dBUEZu
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 27, 2022
बता दें कि साल 2018 में दिल्ली सरकार की तरफ से विधानसभा में ही बताया गया था कि करीब 350 युवाओं को नौकरी दी गई है। अब केजरीवाल कह रहे हैं कि 12 लाख युवाओं को नौकरियां उनकी सरकार ने दी हैं। ऐसे में आंकड़ों की ये बाजीगरी ही बीजेपी के हाथ उन्हें घिरवा चुकी है। इस मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा में सोमवार को भी हंगामे के आसार हैं। केजरीवाल पहले ही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दिखाए गए तथ्यों को झूठा बताकर बीजेपी और तमाम लोगों के निशाने पर बने हुए हैं।
केजरीवाल : हमने 12 लाख नौकरियां दी है
दिल्लीवाले: कहां और किसको दी है?
केजरीवाल: हमने सारी नौकरियां Youtube पर डाल दी है। कोई भी फ्री में डाउनलोड कर सकता है।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) March 26, 2022