newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: पंजाब में सरकारी धन की बर्बादी रोकने की केजरीवाल ने कही थी बात, लेकिन दौरे और शपथग्रहण पर हो रहा करोड़ों का खर्च

उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी पंजाब में सरकारी रकम की बर्बादी को हर हाल में रोकेगी। जबकि, हकीकत ये है कि केजरीवाल के अमृतसर दौरे और 16 मार्च को भगवंत मान की बतौर सीएम ताजपोशी में ही सरकारी खजाने का धन जमकर लुटाया जा रहा है।

अमृतसर/नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल का एक और झूठ सामने आ गया है। केजरीवाल ने कल अमृतसर जाकर पंजाब में पार्टी की जीत पर दरबार साहिब और दुर्गयाना मंदिर में मत्था टेका था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी पंजाब में सरकारी रकम की बर्बादी को हर हाल में रोकेगी। जबकि, हकीकत ये है कि केजरीवाल के अमृतसर दौरे और 16 मार्च को भगवंत मान की बतौर सीएम ताजपोशी में ही सरकारी खजाने का धन जमकर लुटाया जा रहा है। झूठ बोलने पर केजरीवाल को बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर आईना दिखाया है और हकीकत बताई है। सिरसा ने बताया है कि किस तरह केजरीवाल एक तरफ सरकारी पैसे की बर्बादी रोकने की बात कह रहे हैं, लेकिन पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा है।

सिरसा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने पंजाब सरकार की तरफ से जारी एक आदेश की फोटो भी लगा दी। इस आदेश में भगवंत मान के शपथग्रहण और केजरीवाल के अमृतसर दौरे के लिए रकम की व्यवस्था करने की बात कही गई है। कई अन्य यूजर्स ने भी केजरीवाल की ओर से बोले गए इस झूठ पर अंगुली उठाई है और उन्हें इसके लिए फटकार लगाई है।

बता दें कि पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 92 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है। पार्टी की ओर से भगवंत मान सीएम बनाए जा रहे हैं। भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां जाकर शपथ लेने का एलान किया है। आरोप ये भी लग रहा है कि पंजाब सरकार ने खटकड़ कलां में शपथ ग्रहण के लिए बसों की भी व्यवस्था की है और लोगों को वहां मुफ्त ले जाया जा रहा है। सरकारी महकमे के इस फैसले के खिलाफ भी लोगों ने आवाज बुलंद की है। पंजाब सरकार की तरफ से जारी आदेश को आप यहां देख सकते हैं।

punjab letter