
जयपुर। राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी जंग में आज नया पन्ना लिखा जा सकता है। ये पन्ना इस लिहाज से काफी अहम है क्योंकि आज ही कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की राजस्थान यात्रा भी है। राहुल गांधी फ्लाइट से उदयपुर पहुंचकर वहां से माउंट आबू जाएंगे। वहां राहुल गांधी कांग्रेस के सर्वोदय संगम कैंप में हिस्सा लेंगे। इस कैंप में सीएम अशोक गहलोत और उनके विधायक और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। आज राहुल गांधी का ये अहम कार्यक्रम राजस्थान में है और वहीं, दोपहर में सचिन पायलट राहुल के कार्यक्रम में न जाकर जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।
सूत्रों के मुताबिक इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन पायलट की तरफ से अशोक गहलोत को करारा जवाब दिया जाएगा। गहलोत ने रविवार को महंगाई संबंधी एक कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर कहा था कि कांग्रेस के बागी विधायकों ने उनकी सरकार गिराने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से 10-20 करोड़ रुपए लिए थे। गहलोत ने ये भी कहा था कि विधायक ये पैसे शाह को लौटा दें। अगर कुछ खर्च हो गया है, तो वो कांग्रेस के आलाकमान से कहकर भरपाई करा देंगे। बता दें कि गहलोत के खिलाफ सचिन पायलट के नेतृत्व में ही विधायकों ने बागी तेवर दिखाए थे।
ये मामला साल 2020 का है। तब सचिन पायलट के नेतृत्व में 19 बागी कांग्रेस विधायक हरियाणा के मानेसर पहुंच गए थे। काफी मान-मनौवल के बाद ये सभी वापस लौटे थे। तब माना जा रहा था कि सचिन पायलट अब गहलोत से सीएम की कुर्सी छीन लेंगे। इस घटना के बाद गहलोत कई बार सार्वजनिक तौर पर सचिन पायलट के लिए गद्दार और बड़ा वाला कोरोना जैसे शब्द कह चुके हैं। सचिन पायलट ने बीते दिनों वसुंधरा राजे सरकार के दौर में कथित भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई न करने पर गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन भी किया था।