newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asaduddin Owaisi On Rahul Gandhi: प्यारे राहुल…लिख असदुद्दीन ओवैसी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, हार का रिकॉर्ड दिखा पूछा BJP से न जीत पाने का कारण

Asaduddin Owaisi On Rahul Gandhi: वीडियो में राहुल बस की छत पर हैं और जनता को संबोधित कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि अब दिल्ली को जीतना है और बीजेपी को हराना है। सबको मिलकर काम करना होगा। बता दें कि दीवाली बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने वाले हैं

नई दिल्ली।विधानसभा चुनाव के आते ही पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जनता को खुश करने के लिए चुनावी वादों से लेकर पार्टियों का वार-पलटवार तक देखने को मिल रहा है। अब कांग्रेस नेता राहुल के तंज का जवाब देते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बचाव के मोड़ में दिखें। उन्होंने कांग्रेस के इलेक्शन का पूरा चिट्ठा खोल डाला और सवाल किया कि हर बार बीजेपी से कांग्रेस हार क्यों जाती है। इसके लिए ओवैसी ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है और लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। बतां दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बीजेपी की ‘बी’ टीम बताया था, जिसके बाद से ओवैसी बौखलाए हुए हैं। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

OWAISI

राहुल पर जमकर बरसे ओवैसी

देर रात ओवैसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा, जोकि कांग्रेस के लिए है। पोस्ट में इलेक्शन हारने से लेकर कई चीजों का जिक्र किया है, जिससे पढ़ने के बाद कांग्रेस को मिर्ची लगना जायज है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- “प्यारे राहुल गांधी…साल 2019 में 186 लोकसभा सीट पर आपका और बीजेपी का डायरेक्ट मुकाबला था,आप 171 हार गए।  शायद आपको सारे मुसलमान एक जैसे दिखते हैं, लेकिन हमने कभी असम में चुनाव नहीं लड़ा….।  बदरुद्दीन अजमल भाई और मैं बिल्कुल भी एक जैसे नहीं हैं..। उन्होंने आगे लिखा- ” अमेठी हार गए. हर दूसरे दिन कोई खास दोस्त आपको छोड़कर बीजेपी में चला जाता है. आपका तेलंगाना प्रेसिडेंट खुद संघी है, क्या वजह है कि आप करीमनगर लोकसभा सीट हार गए,  गोशमहल में क्या आपकी और बीजेपी की सेटिंग नहीं थी? गोशमहल ले लो और मलकाजगिरी लोकसभा दे दो…. जहां कांग्रेस और बीजेपी का सीधा मुकाबला है, वहां बीजेपी जीत जाती है…. क्या बात है”।


पहले राहुल गांधी ने साधा था निशाना

बता दें कि यहां ओवैसी ने करीमनगर लोकसभा सीट का जिक्र इसलिए किया क्योंकि हाल ही में राहुल गांधी ने तेलंगाना पहुंचकर ये बात कही थी कि जहां भी कांग्रेस पूरे दम के साथ बीजेपी को टक्कर देती है, वहां एआईएमआईएम अपना उम्मीदवार उतार देती है और पीछे से बीजेपी को जिताने का काम करती है, एआईएमआईएम बीजेपी की बी पार्टी है, जो उसे सहयोग करती है। ये सब मिले हुए हैं। महाराष्ट्र, राजस्थान या असम हो, हर जगह एआईएमआईएम बीजेपी को सपोर्ट करने के लिए पहुंच जाती है। खुद ओवैसी ने अपने ट्विटर पर राहुल गांधी का वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ओवैसी और उनकी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं।


ओवैसी ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में राहुल बस की छत पर हैं और जनता को संबोधित कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि अब दिल्ली को जीतना है और बीजेपी को हराना है। सबको मिलकर काम करना होगा। बता दें कि दीवाली बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने वाले हैं और सभी पार्टियों ने प्रचार करना भी शुरू कर दिया है। पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं को चुनावी रण में जनता के साथ सभाएं करते देखा जा रहा है।