newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assam Arrest: असम, पश्चिम बंगाल और केरल पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, आरएसएस के नेताओं और धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश रच रहे 8 कट्टरपंथी गिरफ्तार

Assam Arrest: असम पुलिस ने पश्चिम बंगाल और केरल पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहे 8 कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया है। असम पुलिस के स्पेशल डीजीपी हरमीत सिंह के मुताबिक ये ऑपरेशन 17 और 18 दिसंबर 2024 को चलाया गया।

गुवाहाटी। असम पुलिस ने पश्चिम बंगाल और केरल पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहे 8 कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया है। असम पुलिस के स्पेशल डीजीपी हरमीत सिंह के मुताबिक ये ऑपरेशन 17 और 18 दिसंबर 2024 को चलाया गया। देशभर में चलाए गए ऑपरेशन में गिरफ्तार कट्टरपंथी आरएसएस के नेताओं और धर्मगुरुओं को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। इनका इरादा ऐसी हत्याएं कर हिंसा का माहौल बनाना था। सभी कट्टरपंथियों को पकड़ने के काम में असम पुलिस की एसटीएफ ने कई टीम लगाई थीं। असम के अलावा पश्चिम बंगाल और केरल में एक साथ छापा मारा गया। असम पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार कट्टरपंथियों से आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

असम पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और फलाकाटा में नूर इस्लाम मंडल और उसके कट्टरपंथी साथियों ने कई बैठक की। बैठक में आरएसएस, हिंदू संगठनों के नेताओं और धर्मगुरुओं पर हमले की तैयारी के लिए साजिश रची गई। इस बैठक की जानकारी असम पुलिस को मिली। जिसके बाद कट्टरपंथियों को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन शुरू करने का फैसला किया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों में फरहान, मोहम्मद साद उर्फ मोहम्मद शब शेख भी हैं। मोहम्मद साद बांग्लादेश का है और नवंबर में भारत आया था। वहीं, फरहान का रिश्ता अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के प्रमुख जसीमुद्दीन रहमानी से है। अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के संबंध अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन अल-कायदा से हैं।

असम पुलिस के अनुसार मोहम्मद साद को भारत में कट्टपंथी विचारधारा फैलाने और स्लीपर सेल तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उसने असम और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों का दौरा किया और स्लीपर सेल के लोगों से मुलाकात भी की। बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद साद केरल के दौरे पर भी गया था। सभी कट्टरपंथियों की गिरफ्तारी के बाद अब असम पुलिस इनके करीबियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तमाम और आरोपी गिरफ्तार किए जा सकते हैं।