गुवाहाटी। असम पुलिस ने पश्चिम बंगाल और केरल पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहे 8 कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया है। असम पुलिस के स्पेशल डीजीपी हरमीत सिंह के मुताबिक ये ऑपरेशन 17 और 18 दिसंबर 2024 को चलाया गया। देशभर में चलाए गए ऑपरेशन में गिरफ्तार कट्टरपंथी आरएसएस के नेताओं और धर्मगुरुओं को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। इनका इरादा ऐसी हत्याएं कर हिंसा का माहौल बनाना था। सभी कट्टरपंथियों को पकड़ने के काम में असम पुलिस की एसटीएफ ने कई टीम लगाई थीं। असम के अलावा पश्चिम बंगाल और केरल में एक साथ छापा मारा गया। असम पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार कट्टरपंथियों से आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
Assam police bust terror module; one Bangladeshi among 8 people arrested
Harmeet Singh, Special DGP, Assam, speaks to NDTV’s @RatnadipC, for insights#TheBreakfastShow pic.twitter.com/H4xT2qkoCu
— NDTV (@ndtv) December 20, 2024
असम पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और फलाकाटा में नूर इस्लाम मंडल और उसके कट्टरपंथी साथियों ने कई बैठक की। बैठक में आरएसएस, हिंदू संगठनों के नेताओं और धर्मगुरुओं पर हमले की तैयारी के लिए साजिश रची गई। इस बैठक की जानकारी असम पुलिस को मिली। जिसके बाद कट्टरपंथियों को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन शुरू करने का फैसला किया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों में फरहान, मोहम्मद साद उर्फ मोहम्मद शब शेख भी हैं। मोहम्मद साद बांग्लादेश का है और नवंबर में भारत आया था। वहीं, फरहान का रिश्ता अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के प्रमुख जसीमुद्दीन रहमानी से है। अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के संबंध अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन अल-कायदा से हैं।
OPERATION-PRAGHAT In a major Intelligence-led Nation-wide Operation, undertaken with the active assistance of the Kerala and West Bengal Police against a known Fundamentalist/Jihadi Global Terrorist Organisation (GTO), the Assam Police Special Task Force (STF), has apprehended… pic.twitter.com/TbQixcCVEY
— GP Singh (@gpsinghips) December 19, 2024
असम पुलिस के अनुसार मोहम्मद साद को भारत में कट्टपंथी विचारधारा फैलाने और स्लीपर सेल तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उसने असम और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों का दौरा किया और स्लीपर सेल के लोगों से मुलाकात भी की। बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद साद केरल के दौरे पर भी गया था। सभी कट्टरपंथियों की गिरफ्तारी के बाद अब असम पुलिस इनके करीबियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तमाम और आरोपी गिरफ्तार किए जा सकते हैं।