newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assembly Election: शाम 5 बजे तक यूपी में 60.44, उत्तराखंड में 59 और गोवा में 75.29 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा के लिए आज दूसरे दौर की वोटिंग है। पहले दौर के लिए 10 फरवरी को 58 सीटों पर वोट पड़े थे। आज ही उत्तराखंड विधानसभा और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है। यहां आप जान सकते हैं वोटिंग की पल-पल की खबरें…

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा के लिए आज दूसरे दौर की वोटिंग हो रही है। पहले दौर के लिए 10 फरवरी को 58 सीटों पर वोट पड़े थे। आज ही उत्तराखंड विधानसभा और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है। उत्तर प्रदेश के लिए, यह दूसरे चरण का मतदान है जहां लगभग 2.02 करोड़ मतदाता 55 विधानसभा क्षेत्रों वाले नौ जिलों में 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। ये नौ जिले सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर हैं। उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान हो रहा है। कुल 82,66,644 मतदाता 632 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पूरे राज्यों में 11,697 बूथ हैं, जिनमें से 776 संवेदनशील और 1,050 संवेदनशील बूथ हैं। गोवा में, 1600 मतदान केंद्रों में फैले बूथों पर 301 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए एकल चरण के मतदान में 11,56,464 मतदाता मतदान करेंगे।यहां आप जान सकते हैं वोटिंग की पल-पल की खबरें…

उत्तर प्रदेश में सोमवार को दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 60.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। इसके अलावा शाम पांच बजे तक उत्तराखंड में 59.37 फीसदी और गोवा में 75.29 फीसदी मतदान हुआ है, जहां एकल-चरण (सिंगल-फेज) में विधानसभा चुनाव हुआ है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार दोपहर तीन बजे तक 51.93 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। वहीं उत्तराखंड में दोपहर तीन बजे तक 49.24 फीसदी और गोवा में 60.18 फीसदी मतदान हुआ है।

आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने कहा, आज़म ख़ान की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है। अगर किसी को ये लगता है कि किसी बेगुनाह इंसान को जेल में बंद कर देने को किसी ने अच्छा माना है तो यह भाजपा की गलतफहमी है। 10 मार्च को भाजपा शायद इसकी प्रतिक्रिया देखेगी।

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 1 बजे तक 39.07 फीसदी, उत्तराखंड में 35.21 फीसदी और गोवा में 44.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर एक बजे तक उत्तरी गोवा में 44.14 फीसदी जबकि दक्षिण गोवा में 45.05 फीसदी मतदान हुआ।

-यूपी में 11 बजे तक औसत 23 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।

-सहारनपुर के नकुड़ विधानसभा के सरसावा थाना इलाके के गांव ढिक्का के बूथ नंबर 117 के पीठासीन अधिकारी राशिद अली की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

-शाहजहांपुर में बीजेपी के नेता जितिन प्रसाद ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में इस बार बीजेपी को सभी 6 सीट पर जीत मिलेगी।

-उत्तराखंड में स्वामी रामदेव और उनके शिष्य बालकृष्ण ने भी वोट डाला।

-उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी के साथ जाकर डाला वोट। बीजेपी की जीत के प्रति भरोसा जताया।

-सुबह नौ बजे तक उत्तराखंड में 5.15 फीसदी वोटिंग हुई है।

-गोवा में सुबह 9 बजे तक 10.86 फीसदी मतदान हुआ है।

-यूपी के 9 जिलों में सुबह 9 बजे तक 9.45 फीसदी औसत वोटिंग।

-सबसे ज्यादा 10.78 फीसदी वोटिंग संभल जिले में हुई है।

-अमरोहा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह सैनी ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करते हुए दावा किया कि यहां 80 से 85 प्रतिशत मतदान होगा।

-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में है कि प्रथम चरण के चुनाव के बाद स्थिति साफ हो गई है। मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी और इसमें कोई संदेह नहीं है।

-गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह मुझे फोन कर शुभकामनाएं दी हैं। हमें उम्मीद हैं कि गोवा में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।

-यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शाहजहांपुर में वोट डाला।

-बरेली में एक बुजुर्ग को वोट दिलाने के लिए घरवाले इस तरह सहारा देकर बूथ तक लाए।

-यूपी के बरेली में दमखोड़ा गांव के लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर इकट्ठा हुए।

-गोवा में राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई और उनकी पत्नी रीता ने तालेगांव सीट के बूथ संख्या 15 पर वोट डाला।

-सहारनपुर के देवबंद विधानसभा में वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

-गोवा में प्रमुख उम्मीदवारों में सीएम प्रमोद सावंत, विपक्ष के नेता और कांग्रेस के दिगंबर कामत, पूर्व सीएम चर्चिल अलेमाओ, रवि नाइक, लक्ष्मीकांत पारसेकर, पूर्व डिप्टी सीएम विजय सरदेसाई, सुदीन धवलीकर, पूर्व सीएम और केंद्र में रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल और आम आदमी पार्टी के सीएम फेस अमित पालेकर हैं।

-उत्तराखंड के चुनावों में जिन अहम उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होना है, उनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, धन सिंह रावत और रेखा आर्य के अलावा मदन कौशिक शामिल हैं। कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह हैं।

-यूपी, उत्तराखंड और गोवा में वोटिंग जारी। कई जगह वोटरों की लंबी कतारें सुबह से ही लगी हैं।

-यूपी, उत्तराखंड और गोवा में बस 9 मिनट बाद वोटिंग शुरू होगी। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी।

-पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सभी वोटरों से यूपी, उत्तराखंड और गोवा में ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की है।

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगा मुक्त प्रदेश की विकास यात्रा को बनाए रखने के लिए सभी से वोटिंग की अपील की।

-यूपी की 55 सीटों पर आज हो रही है वोटिंग। इन सीटों पर 586 प्रत्याशी और 2.02 करोड़ वोटर हैं।

-उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए भी वोटिंग। इन सीटों पर 632 प्रत्याशी और 82.67 लाख वोटर हैं।

-गोवा की 40 सीटों के लिए भी आज मतदान। यहां 301 उम्मीदवार और 11.57 लाख वोटर हैं।

-यूपी में बीजेपी, सपा, बीएसपी और कांग्रेस का मुकाबला।

-उत्तराखंड में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मैदान में।

-गोवा में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस चुनाव लड़ रही हैं।