newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shamli: कैराना में एटीएस की दबिश, छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया

Shamli: एटीएस ने अब दबिश देते हुए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। टीम कैराना की परचून की दुकान से लेकर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कैराना में एटीएस की दबिश बढ़ गई है। लगातार छापेमारी और पूछताछ की वजह से कैराना की  सरगर्मी तेज हो गई हैं। एटीएस ने अब दबिश देते हुए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। टीम कैराना की परचून की दुकान से लेकर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। इसी दौरान टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर  परचून की दुकान की तलाशी ली और दुकानदार को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। कहा जा रहा है कि जिस शख्स को हिरासत में लिया गया है वो पहले भी किसी मामले में पंजाब की जेल में बंद होकर आ चुका है।

कैराना और कांधला से दो युवक हिरासत में

मामला शामली का है जहां देर शाम एटीएस की टीम पहुंची। जहां पहले टीम ने कैराना कोतवाली पहुंचकर स्थानीय पुलिस को अपने साथ लिया और वार्ता की। जिसके बाद तकरीबन  4 बजे एटीएस टीम मजिस्ट्रेट व कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान और पुलिस बल के साथ  साबिर की परचून की दुकान पर पहुंची और छापेमारी की। टीम ने दुकान से लेकर गोदाम तक खंगाल डाले। टीम ने चीनी, चावल से भरी बोरियां, दाल की बोरियां की तलाशी ली। साबिर ने पहले माले पर ही दुकान का गोदाम बना रखा था जहां वो सारा राशन का सामान रखता था। छापेमारी के बाद पुलिस ने साबिर को हिरासत में लिया और पूछताछ की।

 एटीएस की दबिश से सरगर्मी

इसके अलावा एटीएस ने कैराना निवासी एक अन्य युवक को भी पूछताछ के लिए उठाया था।हालांकि इस युवक को वापस भेज दिया गया लेकिन टीम ने उसका फोन जब्त कर लिया। एटीएस की टीम कैराना में ही अपना ठिकाना बनाअ बैठी है और हर मूवमेंट पर नजर रख रही हैं। टीम ने देर रात भी कई इलाकों में छापेमारी की। हालांकि छापेमारी किन चीजों को लेकर की जा रही है ये बात सामने नहीं आ पाई है। पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है।