newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Lodged Complaint Against Rahul Gandhi In Police Station : हत्या का प्रयास, जानबूझकर चोट पहुंचाना, राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने इन धाराओं में दर्ज कराई शिकायत

BJP Lodged Complaint Against Rahul Gandhi In Police Station : बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज के साथ एनडीए के अन्य सांसदों ने संसद मार्ग थाने जाकर पूरे घटनाक्रम की लिखित जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की है। उधर, कांग्रेस ने भी बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

नई दिल्ली। संसद परिसर में बीजेपी के दो सांसदों को चोटिल करने के आरोप में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। राहुल गांधी पर धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है। 109 (हत्या का प्रयास), 117 (जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), धारा 351 (आपराधिक धमकी), 125 (दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालना) की धारा है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज के साथ एनडीए के अन्य सांसदों ने संसद मार्ग थाने जाकर पूरे घटनाक्रम की लिखित जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की है।

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी खुद को कानून से ऊपर समझते हैं। उन्होंने लोकतंत्र की मर्यादा को भंग करते हुए जानबूझकर उकसावे वाली कार्रवाई को अंजाम दिया जिसमें बीजेपी के दो सांसद बुरी तरह घायल हो गए। उधर कांग्रेस ने भी बीजेपी सांसदों के खिलाफ संसद मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस सांसदों द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने पर बीजेपी सांसद ने कहा यह तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात है।

उधर, प्रियंका गांधी का कहना है कि राहुल गांधी आंबेडकर जी की फोटो लेकर संसद में जा रहे थे। आज संसद में उनको जाने से रोका गया। हम इतने दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं कभी कुछ नहीं हुआ आज एनडीए के सांसदों ने प्रदर्शन किया तो उन्होंने हमारा रास्ता रोक दिया। यह सब साजिश है। प्रियंका ने कहा कि मेरी आंखों के सामने मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का मारकर जमीन पर गिराया गया। इसके बाद सीपीएम के एक नेता को धक्का दिया गया जो खड़गे जी के ऊपर गिर पड़े।

दूसरी तरफ आरएमएल अस्पताल में भर्ती बीजेपी सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत की हालत के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि दोनों के सिर में चोटें आई हैं। मुकेश राजपूत का बीपी अभी भी हाई है। जबकि प्रताप सारंगी हार्ट पेशेंट हैं। हम दोनों की हालत पर नजर बनाए हुए हैं।