newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस : पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों का मुरीद हुआ ऑस्ट्रेलिया, जानिए क्या कहा…

ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फैरेल ने कहा कि पीएम मोदी कोविड-19 के बाद स्थिति सामान्य करने में विश्व का नेतृत्व करने की खातिर जी-20 को महत्वपूर्ण इकाई के रूप में आकार देने की अग्रणी आवाजों में से भी एक हैं।

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का प्रकोप विश्वभर में लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे मुश्किल हालातों में अमेरिका, ब्रिटेन, ईरान समेत कई विकसित देश इस महामारी को रोकनें में विफल साबित हो रहे है। वहीं भारत सरकार इस महामारी को रोकने के लिए लगातार कड़े कदम उठा रही है। जिसकी प्रंशसा हर कोई मुल्क कर रहा है। इसी फेहरिस्त में अब ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी को रोकने के केंद्र की मोदी सरकार के प्रयासों की जमकर तारीफ की है।

PM Narendra Modi

ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय को संबोधित करते हुए कहा कि महामारी का प्रबंधन करने में भारत सबसे सफल विकासशील देशों में से एक हो सकता है। फैरेल ने महामारी से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक पहुंच की तारीफ की।ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फैरेल ने कहा कि पीएम मोदी कोविड-19 के बाद स्थिति सामान्य करने में विश्व का नेतृत्व करने की खातिर जी-20 को महत्वपूर्ण इकाई के रूप में आकार देने की अग्रणी आवाजों में से भी एक हैं।

Barry O'Farrell

उन्होंने कहा इस संकट के शुरू होने के समय से ही हमने भारत से एक उल्लेखनीय नेतृत्व देखा है। विश्व एक अभूतपूर्व स्वास्थ्य चुनौती का सामना कर रहा है जिसका किसी भी सरकार के पास सटीक उत्तर नहीं है। फैरेल ने कहा, सिर्फ यही सराहनीय नहीं है कि भारत सरकार ने कोरोनावायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए त्वरित कदम उठाए, बल्कि यह भी सराहनीय है कि वह भारत के सर्वाधिक संवेदनशील तबके पर लॉकडाउन के प्रभाव को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है। यह विश्व की अत्यधिक आबादी वाले देश के लिए एक बड़ी चुनौती है।

Corona Doctors

राजनयिक ने यह भी कहा कि यह पीएम मोदी थे जिन्होंने संकट शुरू होते ही महामारी पर रोक लगाने के प्रयासों में समन्वय लाने और कोविड-19 आपात कोष की स्थापना के लिए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) देशों का नेतृत्व किया।