newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: योगी के मंत्रियों को PM मोदी ने दिया सुशासन का मंत्र, अपने क्षेत्र में ज्यादा वक्त गुजारने की नसीहत दी

सूत्रों के मुताबिक मोदी ने मंत्रियों से कहा कि सुशासन ही सत्ता का रास्ता तय करता है। उन्होंने सलाह दी कि कोई मंत्री आराम न करे और अभी से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाएं। मोदी ने माफिया के खिलाफ योगी सरकार की ओर से चलाए जा रहे बुलडोजर अभियान की भी तारीफ की।

लखनऊ। यूपी की सियासत में सोमवार की शाम अनोखी थी। पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी योगी आदित्यनाथ के मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे थे। इससे पहले कभी भी मोदी ने किसी बीजेपी शासित राज्य के मंत्रियों से वन टू वन मीटिंग नहीं की थी। ऐसे में सभी की नजरें इस मीटिंग पर टिकी थीं। मोदी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नेपाल से लौटते वक्त लखनऊ आए थे। वो एयरपोर्ट से सीधे सीएम योगी के सरकारी आवास पहुंचे। जहां सभी मंत्री मौजूद थे। इन मंत्रियों की लंबी बैठक मोदी ने ली। इस दौरान उन्होंने सभी को सुशासन और जनता से जुड़ने का मंत्र दिया।

yogi and modi

सूत्रों के मुताबिक मोदी ने मंत्रियों से कहा कि सुशासन ही सत्ता का रास्ता तय करता है। उन्होंने सलाह दी कि कोई मंत्री आराम न करे और अभी से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाएं। मोदी ने माफिया के खिलाफ योगी सरकार की ओर से चलाए जा रहे बुलडोजर अभियान की भी तारीफ की। उन्होंने माना कि योगी के दौर में यूपी की कानून और व्यवस्था की हालत सुधरी है। मोदी ने इस मामले में सीएम योगी को बधाई भी दी। मंत्रियों से मोदी ने फीडबैक भी लिया और उनकी बात सुनी। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री अपने चुनाव क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारें और सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं। हर हाल में पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की उन्होंने नसीहत दी।

बैठक के बाद मोदी ने खुद इस बारे में ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि यूपी सरकार के मंत्रियों से लंबी चर्चा की। हमने कई मसलों पर बात की। ताकि लोगों के लिए मुश्किलों को आसान किया जा सके और सुशासन भी दिया जाए। बैठक के बाद मोदी ने योगी के यहां रात्रिभोज में हिस्सा लिया और फिर वहां से दिल्ली लौट गए।

modi and yogi