newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अयोध्या : भूमि पूजन के लिए मुहूर्त बताने वाले पुजारी को फोन पर मिली धमकी

विजयेंद्र पिछले कई वर्षों से रामजन्म भूमि आंदोलन से जुड़े रहे हैं और इस साल फरवरी में आयोजकों ने मुहूर्त निकालने के लिए उनसे संपर्क किया था। विजयेंद्र ने मुहूर्त के लिए चार तारीख 29 जुलाई, 31 जुलाई, 1 अगस्त और 5 अगस्त बताई थी।

नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण लिए मुहूर्त बताने वाले पुजारी विजयेंद्र को फोन करके मुहूर्त बताने को लेकर कर्नाटक के बेलगावी में धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद पुजारी के घर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि फोन करने वालों ने कथित तौर पर पुजारी को मुहूर्त की बात को वापस लेने की धमकी दी थी जो उन्होंने समारोह के लिए तय किया था।

Ram Mandir

बता दें कि 75 साल के विजयेंद्र को फोन पर दी गई धमकी के मामले में बेलागवी के तिलकवाड़ी पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है। पुजारी विजयेंद्र ने बताया, ‘धमकी देने वालों ने कहा कि आपने मुहूर्त की तारीख क्यों बताई? आप इसमें शामिल क्यों हो रहे हैं? इस पर मैंने कहा कि उन्होंने (आयोजकों) ने मुझसे इसके लिए आग्रह किया था और मैंने उसका पालन किया। एक गुरु के तौर पर मैंने अपना कर्तव्य निभाया। फोन करने वालों ने नाम नहीं बताया। विभिन्न जगहों से फोन आ रहे हैं। हालांकि मैंने आज तक इसे गंभीरता से नहीं लिया।’

Preparations for Bhoomi Pujan

विजयेंद्र पिछले कई वर्षों से रामजन्म भूमि आंदोलन से जुड़े रहे हैं और इस साल फरवरी में आयोजकों ने मुहूर्त निकालने के लिए उनसे संपर्क किया था। विजयेंद्र ने मुहूर्त के लिए चार तारीख 29 जुलाई, 31 जुलाई, 1 अगस्त और 5 अगस्त बताई थी। ये सभी तारीख हिंदुओं के पवित्र महीने सावन में पड़ती हैं। हालांकि ये अलग बात है कि कोरोना महामारी के चलते विजयेंद्र भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे।