newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जानिए कितने समय का है राम मंदिर भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त, पीएम मोदी इसी दौरान रखेंगे आधारशिला

अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन की तारीख अब करीब आ रही है। अगस्त के पहले सप्ताह से इसका निर्माण शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे।

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन की तारीख अब करीब आ रही है। अगस्त के पहले सप्ताह से इसका निर्माण शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास ने बताया कि अयोध्या में भूमि पूजन और मन्दिर की आधारशिला का कार्यक्रम 3 अगस्त से ही शुरू हो जाएगा। 3 अगस्त को गणेश पूजा होगी, 4 रामार्चन पूजा इसमें भगवान राम और सभी देवताओं की पूजा होगी।

PM Modi

वहीं 5 अगस्त को भूमि पूजन और मन्दिर की आधारशिला रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि 12.15 मिनट पर 32 सेकेंड का मुहूर्त है। चांदी की शिलाओं की पूजा होगी। काशी और अयोध्या के ग्यारह आचार्य पूजा कराएंगे।

ऐसे होगा भूमिपूजन

बताया जा रहा है कि राम मंदिर की आधारशिला पूजा में पीएम मोदी ताम्र कलश स्थापित करेंगे। इस ताम्र कलश में गंगा जल के साथ सभी तीर्थों के जल, सर्वऔषधि और पंच रत्न रखे जाएंगे। इसके साथ ही पाताल लोक के राजा शेषनाग और शेषावतार की प्रसन्नता के लिए चांदी के नाग-नागिन, भूमि के आधार देव भगवान विष्णु के कच्छप अवतार के प्रतीक कछुआ भी नींव में स्थापित होंगे।

RAm Mandir

महंत कमलनयन दास के मुताबिक 5 अगस्त को ठीक 12 बजकर 15 मिनट पर पीएम मोदी राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। काशी के योग्य विद्वान भूमि पूजन और आधारशिला रखने के वक्त का पूरा अनुष्ठान करेंगे। कमलनयन दास ने कहा, ‘पीएम मोदी की प्रतिज्ञा पूरी हुई इसीलिए वह अयोध्या आ रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रबल इच्छा थी कि वह तभी अयोध्या जाएंगे जब राम मंदिर बनेगा।’

PM Narendra Modi

बता दें कि श्री रामतीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण भेजा गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से कहा कि वे अयोध्या आकर राम मंदिर में भूमि पूजन करें जिससे जल्दी से जल्दी मन्दिर के गर्भगृह के काम शुरू हो। बताया जा रहा है कि पीएमओ को शिलान्यास के लिए 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीख भेजी गई है।