newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayodhya: अंगद बने मनोज तिवारी ने रामलीला में बोली English, लोगों ने बताया हिंदी का अपमान, वीडियो वायरल

Ramleela Manoj Tiwari: रामलीला (Ramlila) में मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) अंगद, शाहबाज खान रावण, गोरखपुर से सांसद रवि किशन भरत, विंदु दारा सिंह हनुमान, असरानी नारद मुनि और राकेश बेदी विभीषण का चरित्र निभा रहे हैं।

नई दिल्ली। अयोध्या में चल रही रामलीला में अंगद का पात्र निभा रहे भाजपा सांसद मनोज तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने संवाद के बीच में अंग्रेजी के शब्दों का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि, रामलीला में शुद्ध हिंदी का प्रयोग होना चाहिए, इस तरह से खिचड़ी वाली भाषा प्रयोग में नहीं लानी चाहिए। गौरतलब है कि भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) अयोध्‍या (Ayodhya) के लक्ष्‍मण किला में चल रही रामलीला में बाली पुत्र अंगद (Angand) का किरदार निभा रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) मंच पर पहुंच रावण बने शाहबाज खान से संवाद कर रहे हैं। जिसमें वो एक सेकेंड-एक सेकेंड कहते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे।

मनोज तिवारी के इस वीडियो पर लोगों का कहना है कि ये हिंदी का अपमान है। देखिए लोगों ने किस तरह से इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं..

tweet ayodhya ramleela

बता दें कि अयोध्या में चल रही इस रामलीला का समापन शनिवार को होगा। राज्य के संस्‍कृति और पर्यटन विभाग तथा अयोध्‍या शोध संस्‍थान के सहयोग से होने वाली यह रामलीला भी आकर्षण के केंद्र में है। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के चलते रामलीला के ऑनलाइन प्रसारण का ही फैसला किया गया है।

Ram Mandir

इसके अलावा सोशल मीडिया और यूटयूब पर इसका प्रसारण हो रहा है। हिंदी के अलावा अंग्रेजी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, मराठी, पंजाबी, उर्दू, राजस्‍थानी, हरियाणवी, बांग्‍ला समेत कुल 14 भाषाओं में इसका प्रसारण कि जा रहा है। वहीं किरदारों की बात करें तो रामलीला (Ramlila) में मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) अंगद, शाहबाज खान रावण, गोरखपुर से सांसद रवि किशन भरत, विंदु दारा सिंह हनुमान, असरानी नारद मुनि और राकेश बेदी विभीषण का चरित्र निभा रहे हैं।