newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Baba ka Dhaba: कांता प्रसाद ने गौरव वासन के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला, चंदे की राशि में हेराफेरी का आरोप

Baba Ka Dhaba: बाबा का ढाबा(Baba Ka Dhaba) के मालिक बुज़ुर्ग कांता प्रसाद(Kanta Prasad) ने मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में उसी यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है जिसके वीडियो की वजह से बाबा का ढाबा चर्चा में आया था।

नई दिल्ली। बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद जहां कुछ दिन पहले तंगी को लेकर सुर्खियों में थे, वहीं अब वो यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि कांता प्रसाद की शिकायत पर मालवीय नगर थाना पुलिस ने यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। बाबा कांता प्रसाद ने 31 अक्टूबर को गौरव पर आरोप लगाया कि उन्होंने चंदे में मिली राशि में हेराफेरी की है। इस आरोप को लेकर शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने गौरव और उनकी पत्नी और भाई के खातों की जांच कर 420 की धारा में केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले में प्राथमिक जांच में मामला सही पाए जाने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर कार्रवाई करेगी।

Baba ka Dhaba delhi

शुक्रवार को बाबा का ढाबा संचालक कांता प्रसाद ने अपने वकील और मैनेजर के साथ मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि, इस विवाद से वह बेहद दुखी हैं। गौरव ने उनके लिए बहुत कुछ किया है, उन्ही की वजह से वो चर्चा में आए और ढाबे पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी लेकिन गौरव के लेनदेन की पूरी जानकारी न देने की वजह से उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है।

उन्होंने बाबा का ढाबा के बारे में फैल रही गलत बातों के लिए कहा कि वह स्वार्थी नहीं हैं। वह सिर्फ जनता द्वारा दिए गए दान की जानकारी चाहते हैं। मीडिया के सामने हाथ जोड़कर कांता प्रसाद ने कहा कि, वह स्वार्थी नहीं हैं। वह सिर्फ जनता द्वारा दिए गए दान का हिसाब मांग रहे हैं लेकिन इस पर उन्हें लोग गालियां दे रहे हैं।  इंटरनेट मीडिया पर उन्हें गालियां मिल रही हैं। बाबा के वकील प्रेम जोशी ने तमाम दस्तावेज दिखाते हुए आरोप लगाया कि बाबा को हिसाब नही दिया गया है। अगर दे दिया जाता तो आज ये मुश्किल नही आती। यह केवल गलतफहमी है जिसे अभी भी एक साथ बैठकर दूर किया जा सकता है।

बता दें कि आरोप है कि डोनेशन के पैसे बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद को नही दिए। बाबा का आरोप है कि कुछ दिन पहले यूट्यूबर गौरव ने 2 लाख 33 हज़ार का चेक बाबा को दिया और चेक देते हुए फ़ोटो भी खिंचवाई लेकिन बाबा के बैंक अकाउंट में पैसा आया है या नही इसकी कोई जानकारी बाबा के पास नहीं है। बाबा का ये भी आरोप है कि 7 अक्टूबर को वीडियो बनाया गया। 8 अक्टूबर को कोई नही आया लेकिन 9 अक्टूबर से बाबा का ढाबा पर भीड़ इकट्ठी हो गयी। पहले दिन 75 हज़ार की मदद मिली जिसे गौरव ने खुद बाबा को बैंक ले जाकर जमा करवाया।

Baba Ka dhaba kanta prasad

इस दौरान बाबा ये भी आरोप लगा रहे है कि गौरव ने कई लोगों को बताया कि 20 लाख बाबा के बैंक अकाउंट में आये हैं। ऐसे में बाबा का कहना है की गौरव को कैसे पता 20 लाख रुपये आये हैं। अगर 20 लाख आये हैं तो वो पैसे कहा हैं? तमाम आरोपों को शिकायत के आधार पर बाबा के ढाबा के मालिक ने मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी है।

बता दें कि बाबा का ढाबा के मालिक बुज़ुर्ग कांता प्रसाद ने मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में उसी यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है जिसके वीडियो की वजह से बाबा का ढाबा चर्चा में आया था। पुलिस शिकायत में 80 साल के कांता प्रसाद ने गौरव पर दान में आए पैसे में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। बाबा का आरोप है की गौरव वासन ने बाबा का ढाबा की मदद करने के लिए लोगों से अपने, अपनी पत्नी और अपने रिश्तेदारों के बैंक अकाउंट में पैसे मंगवाए। हालांकि कितने रुपये का हेरफेर किया गया है इस पर बाबा या उनके वकील स्पष्ट रूप से जवाब नहीं देते हैं।