newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BARC India : BARC का बड़ा फैसला, अगले 12 हफ्ते तक न्यूज चैनल की टीआरपी पर रोक

BARC India : मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने हाल ही में खुलासा किया था कि कुछ न्यूज चैनल (News Channels) पैसे देकर अपनी रेटिंग बढ़ा रहे हैं। जिसके बाद अब टेलीविजन चैनलों की व्यूअरसिप (TRP) से जुड़े आंकड़े जारी करने वाली संस्था ब्रॉडकॉस्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने बड़ा फैसला लिया है।

नई दिल्ली। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने हाल ही में खुलासा किया था कि कुछ न्यूज चैनल (News Channels) पैसे देकर अपनी रेटिंग बढ़ा रहे हैं। जिसके बाद अब टेलीविजन चैनलों की व्यूअरशिप (TRP) से जुड़े आंकड़े जारी करने वाली संस्था ब्रॉडकॉस्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत TRP पर अगले 12 हफ्तों तक रोक लगा दी गई है।

TRP Rating BARC

वहीं, टेलीविजन न्यूज की नियामक संस्था NBA ने BARC के इस फैसले का स्वागत किया है। बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया था कि TRP में घोटाला हो रहा था। कुछ चैनल कोशिश कर रहे थे कि वो किसी तरह से टीआरपी को अपनी तरफ खींच लें। लेकिन अब BARC ने फैसला लिया है कि अगले तीन महीनों तक TRP जारी नहीं की जाएगी।

BARC का कहना है कि फिलहाल टेक्निकल कमेटी रेटिंग नापने के तरीके का रिव्यू करेगी और उसके बाद रेटिंग में हो रही गड़बड़ी को ठीक किया जाएगा। BARC ने कहा है कि रिव्यू के लिए उसे 8-12 हफ्ते का समय लगेगा। रिव्यू के बाद BARC फिर से टेलीविजन न्यूज चैनलों की रेटिंग जारी होगी।

TRP Rating

बता दें कि बार्क ब्रॉडकॉस्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल टेलीविजन रेटिंग बताने वाली एक एजेंसी है। यह दुनिया का सबसे बड़ा टेलीविजन मेजरमेंट निकाय है। BARC India साल 2010 में शुरू हुआ था। इसका हेड ऑफिस मुंबई में ही है।