newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Cabinet Expansion: मोदी कैबिनेट विस्तार से पहले हर्षवर्धन, बाबुल समेत कई दिग्गज चेहरे हुए बाहर

Modi Cabinet Expansion: महाराष्ट्र की जलना लोकसभा सीट से सांसद राव साहेब दानवे पाटिल ने भी मोदी सरकार में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री थे।

नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट के विस्तार (Modi Cabinet Expansion) की आधिकारिक प्रक्रिया से पहले ही कई मंत्रियों की छुट्टी (Ministers Dropped) कर दी गई है। इसमें सबसे बड़ा नाम डॉ. हर्षवर्धन, बाबुल सुप्रियो, रमेश पोखरियाल निशंक का सामने आया है। वहीं इनके साथ राव साहेब दानवे पाटिल, सदानंद गौड़ा, देबोश्री चौधरी, संतोष गंगवार, संजय धोत्रे, रतन लाल कटारिया और प्रताप सारंगी को भी इस्तीफा (Ministers Resign) देने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि इन मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड को देखते हुए इन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा गया है। वहीं कोरोना काल की दूसरी लहर को लेकर जिस तरह मोदी सरकार सवालों के घेरे में आई, उसका खामियाजा अब डॉ. हर्षवर्धन को उठाना पड़ा है। इसी के चलते कर्नाटक के बेंगलुरु नॉर्थ से बीजेपी सांसद सदानंद गौड़ा को भी इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। वो रासायनिक एवं उर्वरक मंत्री थे।

बाबुल सुप्रियो

इसके अलावा मोदी सरकार में पर्यावरण मंत्रालय में राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो को भी अपने पद से इस्तीफा देने को कहा गया है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में भी बाबुल सुप्रियो मैदान में उतरे थे, लेकिन 50 हजार वोटों से हार गए थे। उन्होंने इसकी जानकारी अपने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि, “हां, मैंने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है !! जैसा कि मैंने पहले इसे तैयार किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हुए लिखा कि, “मैं माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे अपने मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में अपने देश की सेवा करने का सौभाग्य दिया।”

उन्होंने आगे लिखा कि, मुझे बेहद खुशी है कि मैं आज बिना भ्रष्टाचार के और अपनी पूरी ताकत से अपने निर्वाचन क्षेत्र की सेवा कर रहा हूं, आसनसोल ने मुझे एक बार फिर से अपने सांसद के रूप में वोट दिया, और 2019 में ट्रिपल मार्जिन के साथ मुझे वोट दिया।

Modi Cabinet meeting

राव साहेब दानवे पाटिल व देबोश्री चौधरी

वहीं महाराष्ट्र की जलना लोकसभा सीट से सांसद राव साहेब दानवे पाटिल ने भी मोदी सरकार में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री थे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की रायगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद देबोश्री चौधरी को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। वह मोदी सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री थे।

रमेश पोखरियाल निशंक

बता दें कि रमेश पोखरियाल निशंक जोकि मोदी सरकार में मानव संसाधन मंत्री थे, उन्होंने भी इस सरकार से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि उन्हें कोरोना हो गया था और वह पिछले एक महीने तक एडमिट थ। ऐसे में उनके खराब स्वास्थ्य को कारण बताते हुए वो इस्तीफा दे रहे हैं।

संतोष गंगवार

वहीं बरेली से सांसद संतोष गंगवार को भी अपना पद त्यागना पड़ा है। बता दें कि मोदी सरकार में वो श्रम एवं रोजगार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे। बता दें कि उनकी एक चिट्ठी वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की कोरोना काल में आलोचना की थी।