newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election Results : फाइनल रिजल्ट से पहले सोशल मीडिया पर ‘योगी आदित्यनाथ’ का कब्जा, पुष्पा से लेकर बुलडोजर तक के मीम्स से भर गया ट्विटर

UP Election Results: बता दें कि प्रदेश में 10 फरवरी से मतदान शुरू हुए थे और 7 चरणों में चुनाव संपन्न किए गए। इन सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान हुआ। रुझानों में बहुमत मिलते ही बीजेपी कार्यालयों के बाहर जश्न का माहौल है। समर्थक यूपी में का बा…यूपी में बाबा बा के नारे लगा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी योगी आदित्यनाथ छाए हुए हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बीजेपी लगातार बढ़त बनाती दिख रही है। रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं समाजवादी पार्टी बहुत पीछे है। रुझानों में बीजेपी को 274 सीटें मिल चुकी हैं जबकि सपा 121 पर चल रही है। कांग्रेस की हालत बिल्कुल खस्ता है। पार्टी के खाते में केवल 3 सीट ही आ पाई हैं। रुझानों में बहुमत मिलते ही बीजेपी कार्यालयों के बाहर जश्न का माहौल है। समर्थक यूपी में का बा…यूपी में बाबा बा के नारे लगा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी योगी आदित्यनाथ छाए हुए हैं। खबर लिखे जाने तक ट्विटर पर बीजेपी अगेन और योगी आदित्यनाथ ट्रेंड कर रहा है। समर्थक सोशल मीडिया पर भी जीत का  जश्न मना रहे हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं कि योगी आदित्यनाथ की जीत पर लोग कैसे-कैसे रिएक्शन दे रहे हैं।

10 फरवरी को हुआ था मतदान

बता दें कि प्रदेश में 10 फरवरी से मतदान शुरू हुए थे और 7 चरणों में चुनाव संपन्न किए गए। इन सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान हुआ। प्रदेश में पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को पश्चिम और बुंदेलखंड में तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ।

बीजेपी की जीत पर लोगों का रिएक्शन


वहीं कांग्रेस और सपा को सोशल मीडिया पर फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। दोनों पार्टियों का मखौल उड़ाया जा रहा है।