newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mulayam Singh Passed Away: मुलायम सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय राजकीय शोक, सैफई में होगा अंतिम संस्कार

Mulayam Singh Passed Away:मुलायम सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी की नींव रखने वाले नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव हमारे बीच नहीं रहे हैं। उन्होंने आज  गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। खबर सामने आते ही सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। पीएम मोदी, सीएम योगी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट समेत बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। मुलायम सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

mulayam singh yadav

सैफई में होगा अंतिम संस्कार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर लखनऊ नहीं लाया जाएगा। नेताजी का  पार्थिव शरीर को सैफई ले जाया जाएगा और सैफई में ही नेताजी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।  अंतिम संस्कार कल 3 बजे होगा।  निधन की खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बाढ़ आ चुकी है। सीएम से लेकर पीएम तक निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।सीएम योगी ने निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा-” उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदाई है। उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है।ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।


राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

सीएम योगी ने घोषणा की है कि मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार पूरे  राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। सीएम योगी के अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा-” समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर अति-दुखद है। उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।”