newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Oxygen: ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर एक्शन में योगी सरकार, मेरठ में बंद पड़े दो प्लांट हुए चालू

Oxygen Supply: अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने जानकारी दी कि राज्य में ऑक्सीजन या ऑक्सीजन सिलेंडर से संबंधित बंद प्लांट को फिर से शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों से बनी गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य में ऑक्सीजन की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोग अस्पतालों में बेड और मेडिकल ऑक्सीजन के लिए हाथ-पैर मारते देखे जा रहे हैं। वहीं इसको लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने भी कमर कस ली है। बता दें कि सूबे में Oxygen Supply को लेकर योगी सरकार अब एक्शन में नजर आ रही है। प्रदेश सरकार की कार्रवाई का ही नतीजा है कि, अब हर घंटे में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ती जा रही है। गुरूवार को जानकारी सामने आई कि, सरकार ऑक्सीजन एक्सप्रेस और हवाई जहाज से खाली कंटेनर भेजकर ऑक्सीजन मंगाने तक ही नहीं सीमित है बल्कि, अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना भी कर रही है। वहीं जो प्लांट पहले से ही बंद हैं, उन्हें चालू कराया जा रहा है। इन सबसे प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने में काफी मदद मिल रही है।

Medical Oxygen

गौरतलब है कि ताबड़तोड़ एक्शन का ही नतीजा है कि, प्रदेश में हर घंटे ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ में बंद दो रीफिलिंग प्लांट ने फिर से ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू कर दिया हैं, जोकि राहत की खबर है। वहीं एक नया प्लांट एक सप्ताह में शुरू होने वाला है। गोरखपुर और वाराणसी में बंद ऑक्सीजन प्लांट जल्द ही फिर से ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू करेंगे।

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने जानकारी दी कि राज्य में ऑक्सीजन या ऑक्सीजन सिलेंडर से संबंधित बंद प्लांट को फिर से शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं। कुछ जगहों पर एक-दो दिन में ऑक्सीजन उत्पादन शुरू भी हो जाएगा। ऑक्सीजन की जरूरतों को देखते हुए जिलों में ऑक्सीजन की आपूर्ति रोजाना बढ़ाई जा रही है।

इस पूरी प्रक्रिया में योगी सरकार इस बात का ध्यान रख रही है कि, प्रदेश में किसी भी जिले में ऑक्सीजन कमी की वजह से कोई भी जान ना जाए। बता दें कि इसके लिए हर जिले में ऑक्सीजन में आपूर्ति पर नजर रखी जा रही है और हर घंटे में इसे बढ़ाया जा रहा है।